‘Sholay’ में ‘Jai’ क्यों बने अमिताभ? धर्मेंद्र की इस एक बात ने बदल दी किस्मत

धर्मेंद्र ने ‘शोले’ के लिए चुना था अमिताभ बच्चन को, बोले – “उसकी आवाज़ में कुछ खास था”
Bollywood की cult classic ‘Sholay’ को लेकर एक दिलचस्प खुलासा सामने आया है। धर्मेंद्र, जिन्हें बॉलीवुड का He-Man कहा जाता है, ने बताया कि साल 1975 में बनी इस ऐतिहासिक फिल्म में Amitabh Bachchan को कास्ट करने की सिफारिश उन्होंने खुद की थी।

आज भी जब ‘शोले’ का नाम लिया जाता है, तो जय और वीरू की जोड़ी सबसे पहले दिमाग में आती है। लेकिन कम लोग जानते हैं कि अमिताभ बच्चन को ‘जय’ के रोल के लिए चुना जाना एक संयोग नहीं, बल्कि धर्मेंद्र की दूरदृष्टि का नतीजा था।

“ये लड़का कुछ अलग है, इसकी आवाज़ में दम है” – धर्मेंद्र की यादें

धर्मेंद्र ने ANI से बातचीत में कहा,

“हां, मैंने ही उनका (अमिताभ बच्चन) नाम सुझाया था… मैं दावा नहीं करता कि मैंने उन्हें रोल दिलाया, लेकिन वो मुझसे मिलने आया करते थे। उसकी आवाज़ से ही लग जाता था कि ये लड़का कुछ अलग है।”

उन्होंने बताया कि उन्होंने director Ramesh Sippy से कहा था,

“इस नए लड़के को ले लो। इसकी अंदर की इच्छा और खुद से प्यार करने का अंदाज़ मुझे बहुत पसंद आया।”

धर्मेंद्र का मानना था कि Amitabh Bachchan में वो काबिलियत थी जो ‘जय’ जैसे गंभीर और संवेदनशील किरदार को सशक्त बना सकती थी।

‘शोले’ को बताया सदियों तक जीवित रहने वाली फिल्म
फिल्म के बारे में बात करते हुए धर्मेंद्र ने कहा,

“मेरे ख्याल से ‘शोले’ एक ऐसी फिल्म है जो सदियों के लिए बनी है।”

Sholay, एक काल्पनिक गांव Ramgarh की कहानी है जहां Retired Police Officer Thakur Baldev Singh (संजीव कुमार) अपने दुश्मन Gabbar Singh से बदला लेने के लिए दो अपराधियों Jai (Amitabh Bachchan) और Veeru (Dharmendra) को हायर करता है। फिल्म में एक्शन, दोस्ती, ड्रामा और इमोशन का जो मेल है, वह आज भी unmatched है।

‘शोले’ बनी थी turning point अमिताभ के करियर का
इस फिल्म के बाद Amitabh Bachchan को Angry Young Man of Bollywood के रूप में पहचान मिली। धर्मेंद्र की ये सलाह ही थी, जिसने बच्चन साहब के करियर को एक नई दिशा दी और ‘शोले’ को Indian cinema history में अमर बना दिया।