Fake Sadhus पर उत्तराखंड पुलिस का प्रहार, CM Dhami की सख्ती लाई असर”

उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ में धोखाधड़ी करने वाले ढोंगी बाबाओं पर अब कानून का डंडा चलने लगा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर देहरादून पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत 25 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है, जो साधु का भेष बनाकर देश में अवैध रूप से घूम रहा था।

 क्या है ‘ऑपरेशन कालनेमि’?

इस अभियान का नाम रामायण के प्रसिद्ध पात्र कालनेमि राक्षस से प्रेरित है, जो संत का रूप धरकर हनुमान जी को धोखा देने की कोशिश करता है।
उसी तरह, आज के दौर में भी कुछ लोग साधु-संत का चोला पहनकर भोले-भाले लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। CM Dhami Government ने ऐसे तत्वों के खिलाफ Zero Tolerance नीति अपनाई है।

 SSP अजय सिंह ने संभाली कमान

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने खुद सड़कों पर उतरकर नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में ऐसे भेषधारी बाबाओं से पूछताछ की। जब ये लोग न धार्मिक प्रमाण दिखा पाए और न ही अपनी पहचान या कार्य स्पष्ट कर सके, तो SSP ने मौके पर ही कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।

 Bangladeshi Baba भी धराया!

सहसपुर क्षेत्र से एक बांग्लादेशी नागरिक को भी साधु का वेश धारण किए हुए गिरफ्तार किया गया।
नाम: रूकन रकम उर्फ शाह आलम
उम्र: 26 वर्ष
पता: साखीपुर, टंगाईल, ढाका (बांग्लादेश)
उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

 गिरफ्तार ढोंगी बाबाओं की लिस्ट:

इन ढोंगी बाबाओं में कई अलग-अलग राज्यों से आए लोग शामिल हैं:

उत्तर प्रदेश: प्रदीप, अजय चौहान, कोमल कुमार, अश्वनी कुमार, राहुल जोशी, रामकुमार, सुरेश लाल

राजस्थान: शिनभु नाथ, सुगन योगी, मोहन जोगी, नवल सिंह, भगवान सह, गिरधारीलाल

हरियाणा: रामकृष्ण, शौकी नाथ

हिमाचल प्रदेश: अनिल गिरी

असम: अर्जुन दास

उत्तराखंड/हरिद्वार: मदन सिंह सामंत, मोहम्मद सलीम, काकू

देहरादून के स्थानीय निवासी: मंगल सिंह, रोझा सिंह, राजानाथ क्यों है यह कार्रवाई ज़रूरी?
ये ढोंगी बाबा अंधविश्वास फैलाकर लोगों को गुमराह करते हैं

धार्मिक भावनाओं का शोषण कर आर्थिक ठगी करते हैं

फर्जी पहचान के साथ कानून व्यवस्था के लिए खतरा बनते हैं

विदेशी नागरिकों की अवैध मौजूदगी भी सुरक्षा के लिहाज से गंभीर मामला है

 सीएम धामी का सख्त संदेश

मुख्यमंत्री धामी का स्पष्ट निर्देश है कि:

“सनातन धर्म की मर्यादा को ठगों से बचाना हमारी जिम्मेदारी है। समाज को गुमराह करने वाले ऐसे हर ढोंगी पर कठोर कार्रवाई होगी।”