Uttarakhand police attacks fake sadhus, CM Dhami's strictness has brought effect"
उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ में धोखाधड़ी करने वाले ढोंगी बाबाओं पर अब कानून का डंडा चलने लगा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर देहरादून पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत 25 फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है, जो साधु का भेष बनाकर देश में अवैध रूप से घूम रहा था।
क्या है ‘ऑपरेशन कालनेमि’?
इस अभियान का नाम रामायण के प्रसिद्ध पात्र कालनेमि राक्षस से प्रेरित है, जो संत का रूप धरकर हनुमान जी को धोखा देने की कोशिश करता है।
उसी तरह, आज के दौर में भी कुछ लोग साधु-संत का चोला पहनकर भोले-भाले लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। CM Dhami Government ने ऐसे तत्वों के खिलाफ Zero Tolerance नीति अपनाई है।
SSP अजय सिंह ने संभाली कमान
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने खुद सड़कों पर उतरकर नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में ऐसे भेषधारी बाबाओं से पूछताछ की। जब ये लोग न धार्मिक प्रमाण दिखा पाए और न ही अपनी पहचान या कार्य स्पष्ट कर सके, तो SSP ने मौके पर ही कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।
Bangladeshi Baba भी धराया!
सहसपुर क्षेत्र से एक बांग्लादेशी नागरिक को भी साधु का वेश धारण किए हुए गिरफ्तार किया गया।
नाम: रूकन रकम उर्फ शाह आलम
उम्र: 26 वर्ष
पता: साखीपुर, टंगाईल, ढाका (बांग्लादेश)
उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार ढोंगी बाबाओं की लिस्ट:
इन ढोंगी बाबाओं में कई अलग-अलग राज्यों से आए लोग शामिल हैं:
उत्तर प्रदेश: प्रदीप, अजय चौहान, कोमल कुमार, अश्वनी कुमार, राहुल जोशी, रामकुमार, सुरेश लाल