Australian MP Harassment Case: Muslim female MP was told to drink alcohol and dance on the table; sensation created in Parliament
ऑस्ट्रेलिया की राजनीति एक बार फिर महिला सुरक्षा और संसदीय मर्यादा को लेकर सवालों के घेरे में है। मुस्लिम महिला सांसद फातिमा पेमैन (Fatima Payman) ने संसद में अपने ही एक पुरुष सहकर्मी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि एक कार्यक्रम के दौरान उनसे शराब पीने और टेबल पर डांस करने के लिए कहा गया। पेमैन ने इस मामले की औपचारिक शिकायत (Official Complaint) संसदीय समिति में दर्ज करा दी है।
क्या कहा महिला सांसद ने?
सीनेटर फातिमा पेमैन के मुताबिक, यह घटना एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई। उन्होंने बताया कि एक पुरुष सांसद ने कई ड्रिंक्स लेने के बाद उनसे कहा:
“चलो, आपको थोड़ी शराब पिलाते हैं और फिर देखते हैं कि आप टेबल पर कैसे डांस करती हैं।”
पेमैन ने बताया कि उन्होंने उस सहकर्मी को उसी वक्त जवाब देते हुए कहा, “हर चीज़ की एक हद होती है” और बाद में शिकायत दर्ज करा दी।
कब और किसने किया ये दुर्व्यवहार?
अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि:
यह घटना कब हुई
आरोपित सहकर्मी कौन थे
लेकिन पेमैन का साफ कहना है कि वह शराब का सेवन नहीं करतीं और उन्हें धार्मिक व व्यक्तिगत आधार पर यह बात बेहद आपत्तिजनक लगी।
Australian Parliament में पहले भी हो चुके हैं ऐसे केस
यह कोई पहला मामला नहीं है। ऑस्ट्रेलियन संसद में इससे पहले भी:
2021 में ब्रिटिनी हिगिन्स (Brittany Higgins) ने एक सहकर्मी द्वारा रेप का आरोप लगाया था।
बाद में की गई स्वतंत्र जांच में खुलासा हुआ कि वहां शराब पीना, उत्पीड़न और सेक्सुअल मिसकंडक्ट आम बातें थीं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि संसद में महिलाओं को सुरक्षित वातावरण नहीं मिलता।
Fatima Payman कौन हैं?
फातिमा पेमैन पहली मुस्लिम हिजाब पहनने वाली सांसद हैं।
वे प्रवासी पृष्ठभूमि से हैं और महिला सशक्तिकरण की मुखर आवाज़ मानी जाती हैं।
उनका यह बयान ऑस्ट्रेलिया में मुस्लिम समुदाय, महिला अधिकारों और कार्यस्थल की गरिमा से जुड़े मुद्दों को फिर से चर्चा में ला रहा है।
क्या है आगे की प्रक्रिया?
अब जबकि फातिमा पेमैन ने Formal Complaint दर्ज कर दी है, संसदीय समिति इसकी जांच करेगी।
अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित सांसद पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।