CM Dhami के Leadership में Women Empowerment को मिला नया मुकाम

उत्तराखंड के Chief Minister  पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। State Government की Proactive Policies और Skill Development Initiatives के चलते आज राज्य की महिलाएं Self Employment की ओर तेज़ी से बढ़ रही हैं।

सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न Schemes जैसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (CM Self Employment Scheme), महिला उद्यमिता विकास कार्यक्रम (Women Entrepreneurship Programs), और Startup Support Initiatives के कारण Women Entrepreneurs को अब न केवल Training और Resources मिल रहे हैं, बल्कि उन्हें Financial Support भी दिया जा रहा है।

Digital Platforms, E-Commerce Integration, और Online Marketing Support जैसी सुविधाएं मिलने से महिलाएं अब अपने Products और Services को ग्लोबली Promote कर पा रही हैं। इससे उनका आत्मविश्वास (Confidence) भी बढ़ा है और आर्थिक रूप से वे Self-Dependent बन रही हैं।

आज Uttarakhand के ग्रामीण और शहरी इलाकों में महिलाएं Handicrafts, Organic Farming, Food Processing, और Textile जैसे Sectors में सफलतापूर्वक Business चला रही हैं। ये बदलाव केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि समाजिक परिवर्तन का संकेत भी दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी की Leadership ने यह स्पष्ट कर दिया है कि Women-Led Growth ही भविष्य की नींव है। Women Empowerment को केवल नारा नहीं, बल्कि Mission बनाकर लागू किया जा रहा है।