Urine mixed in juice in Ghaziabad? Because of Kanwar Yatra
गाजियाबाद के नंदग्राम क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब दो जूस विक्रेताओं पर कांवड़ियों को पेशाब मिला जूस पिलाने का गंभीर आरोप लगा। घटना दिल्ली-मेरठ रोड पर सिहानी चुंगी की है, जहां दिल्ली जूस कॉर्नर नामक दुकान पर यह मामला सामने आया।
दो आरोपी हिरासत में, दुकान सील
पुलिस ने मामले में जीशान और महताब नामक दो कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। प्राथमिक जांच के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकान से अस्वच्छता मिलने के बाद उसे सील कर दिया। Food samples को लैब टेस्ट के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट 15 दिन में आएगी।
थूक और मूत्र मिलाने के आरोप
बजरंग दल के पदाधिकारी अश्वनी शर्मा की शिकायत के अनुसार, जूस में थूक और पेशाब मिलाने की आशंका जताई गई थी। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ युवकों ने आरोपियों की हरकत रिकॉर्ड की।
मौके से बोतल बरामद
पुलिस के मुताबिक, मौके से एक बोतल मिली है जिसमें कथित रूप से मूत्र भरा था। इसकी जांच की जा रही है। वहीं, दुकान का मालिक सलमान बहराइच का निवासी है और घटना के वक्त दुकान पर आरोपी कर्मचारी मौजूद थे।
Kanwar Yatra और संवेदनशीलता
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब उत्तर भारत में Kanwar Yatra 2025 अपने चरम पर है। लाखों की संख्या में शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा करते हुए दिल्ली, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से गुजरते हैं। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अतिरिक्त सतर्क है।
पूर्व में भी मिली थीं शिकायतें
यह पहली बार नहीं है जब जूस में मिलावट की शिकायत आई हो। विजयनगर थाना क्षेत्र की गौर सिद्धार्थम सोसाइटी के मार्केट में भी हाल ही में थूक मिलाने की शिकायत मिली थी, जिसमें दो लोगों को हिरासत में लिया गया था। इन मामलों में भी आरोपी एक विशेष समुदाय से संबंधित बताए गए हैं, जिससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता।
पुलिस की अपील
ACP पूनम मिश्रा ने बताया कि जांच निष्पक्ष रूप से की जा रही है और किसी भी समुदाय के खिलाफ बिना प्रमाण कार्रवाई नहीं की जाएगी। उन्होंने जनता से अफवाहों से बचने और प्रमाण मिलने तक धैर्य बनाए रखने की अपील की।