मोहर्रम में ताजिया मिलान बना बवाल की वजह, दरभंगा में मारपीट और पथराव, पुलिस तैनात

Bihar News Today: बिहार के दरभंगा जिले में Muharram Procession के दौरान रविवार को बड़ा बवाल हो गया। केवटी प्रखंड के खिरमा चौक पर ताजिया मिलान के वक्त झरनी खेलने को लेकर दो समुदायों के लोगों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मारपीट, भगदड़ और रोड़ेबाजी शुरू हो गई। इस घटना में करीब 12 लोग घायल हुए हैं।

मेला देखने आए राज कुमार राम (62) भी भगदड़ में गिरकर जख्मी हो गए। सभी घायलों को पास के प्राइवेट क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया।

जिला प्रशासन हरकत में, डीएम और एसएसपी पहुंचे मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही DM कौशल कुमार और SSP जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर Peace Appeal की और संबंधित अधिकारियों को कड़ी निगरानी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

केवटी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि घटना की CCTV Footage और अन्य स्रोतों से जांच जारी है।

गठुली गांव में भी हुआ हमला, महिलाएं और बच्चे घायल

इसी प्रखंड के गठुली गांव में भी ताजिया मिलान के बाद रोड़ेबाजी और मारपीट हुई जिसमें रवि चौपाल, रमण चौपाल, निखिल कुमार, और महिलाओं समेत सात लोग घायल हुए। सभी को केवटी के CHC में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे DCLR संजीत कुमार और विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने घायलों से बातचीत की।

अकबरपुर बेंक गांव में दो दिन से तनाव, पुलिस कर रही कैंप

बिरौल थाना क्षेत्र के अकबरपुर बेंक गांव में मोहर्रम को लेकर शनिवार की हिंसा रविवार को और बढ़ गई। नुमाइशी खेल के दौरान मारपीट के बाद गांव में तीव्र पथराव हुआ जिसमें कई महिलाएं और पुरुष घायल हो गए।

SDPO प्रभाकर तिवारी और SDO शशांक राज ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को Control में लिया। पुलिस ने दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने अपनाया सख्त रुख, गांव में जारी है कैंप

प्रशासन ने साफ किया है कि उपद्रव फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल कई स्थानों पर Police Camp जारी है और स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में बताया गया है।