Sacrificing her husband for love! Sheeba conspired to murder him along with her lover who had returned from Saudi
Unnao Murder Case Update: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। सिर्फ हत्या ही नहीं, आरोपी पत्नी ने पति का सिर काटा और शव को ड्रेन में फेंक दिया, ताकि पहचान न हो सके। लेकिन पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पत्नी शीबा और उसके प्रेमी फरमान उर्फ चुन्ना को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला? | Sheeba-Farman Murder Plot
घटना सोमवार सुबह तब सामने आई जब कंचनखेड़ा के पास सिटी ड्रेन में कीचड़ में एक सिर कटी लाश मिली। बाद में पहचान हुई कि मृतक इमरान खां उर्फ काले हैं, जो अखलाक नगर, गंगाघाट के निवासी थे और ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे।
Police Investigation में सामने आया कि इमरान की पत्नी शीबा का अपने पुराने प्रेमी फरमान से तीन साल से अफेयर चल रहा था। फरमान और उसका दोस्त रफीक कुरैशी हाल ही में सऊदी अरब से लौटे थे, जिसके बाद शीबा ने इमरान की हत्या की साजिश रची।
ऐसे दिया गया हत्या को अंजाम | Wife kills husband with lover
पुलिस के मुताबिक, मोहर्रम के बाद दोनों प्रेमियों ने इमरान को गांजा और शराब पिलाई। फिर उसे बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले गए और चाकू से उसका गला काट दिया। इसके बाद headless body को सिटी ड्रेन के दलदल में फेंक दिया, ताकि शव की पहचान न हो सके।
इमरान की पत्नी शीबा अपने पति की पिटाई और आर्थिक तंगी से परेशान थी। उसे ये जिंदगी बंधन लगने लगी थी, जिसे खत्म करने के लिए उसने क्रूर साजिश रची।
कैसे हुआ खुलासा? | Unnao Crime News Today
सीओ बीघापुर ऋषिकांत शुक्ला के नेतृत्व में अचलगंज पुलिस और स्वाट टीम ने शीबा और फरमान को बंदीपुरवा मोड़ से गिरफ्तार किया। पूछताछ में हत्या की बात कबूलते हुए आरोपियों ने आलाकत्ल चाकू की निशानदेही भी की। अब दोनों को जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपी रफीक कुरैशी उर्फ लल्ली की तलाश जारी है।
सोशल मीडिया पर बहस: प्यार, धोखा या मानसिकता?
इस Unnao headless body case ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है कि क्या एक व्यक्ति का धोखा और प्यार में पड़ा अपराध सिर्फ हालात का नतीजा है या इंसानी सोच में कुछ गहराई से गलत हो चुका है?
पति का सिर काटकर प्रेमी संग फेंका शव! उन्नाव में शीबा-फरमान मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा
Unnao Murder: शराब-प्यार और सिर कटी लाश, पति बना ‘रोमांस’ की कीमत
सिर कटी लाश और खौफनाक मर्डर प्लान: जब पत्नी ही बनी जल्लाद!
Sheeba-Farman Love Murder Case: उन्नाव में पति का सिर काट कर ड्रेन में फेंका शव