New revelation in Radhika murder case: Deepak was restless even before the message reached his father?
गुरुग्राम की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में हर दिन एक नया मोड़ सामने आ रहा है। अब पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने दावा किया है कि राधिका की मौत से एक दिन पहले उसके पिता दीपक यादव को एक संदिग्ध मैसेज मिला था, जिसे पढ़कर वह काफी बेचैन और परेशान हो गए थे।
हालांकि, पुलिस और राधिका के परिजनों ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है, लेकिन यह घटना मामले को और जटिल बना रही है।
किसने भेजा था मैसेज? क्या लिखा था उसमें?
पड़ोसन के अनुसार, यह मैसेज गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा भेजा गया था, जिसमें राधिका से जुड़ी कुछ निजी बातें लिखी थीं।
महिला ने बताया कि मैसेज पढ़ने के बाद दीपक का व्यवहार पूरी तरह बदल गया था और वह गहरे तनाव में दिखाई दे रहे थे।
CCTV फुटेज में क्या दिखा?
पुलिस को घटना वाले दिन का एक CCTV फुटेज भी मिला है जिसमें राधिका का भाई धीरज दूध लेने जाते हुए दिखाई दे रहा है।
फुटेज में धीरज फोन पर बात करता दिखता है।
बताया गया कि दीपक ने ही धीरज को दूध लाने के लिए भेजा था।
हत्या के पीछे गांव से जुड़ा एंगल?
पुलिस की प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि दीपक यादव को गांव वालों से ताने मिलते थे कि वह बेटी की कमाई पर जी रहा है।
इस एंगल को लेकर 35 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है, जिनमें गांव के लोग और परिवार के सदस्य शामिल हैं।
हालांकि, अधिकतर लोगों ने तानों की बात से इनकार किया है।
मोबाइल फोन भेजे गए फॉरेंसिक जांच के लिए
हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए:
दीपक यादव और राधिका दोनों के मोबाइल फोन को फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।
जांच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या राधिका ने हत्या से ठीक पहले किसी से बात की थी या कोई संदिग्ध डेटा डिलीट किया गया था।
पंजाबी सिंगर की श्रद्धांजलि: सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट
पंजाबी गायक जस्सा ढिल्लो ने राधिका को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा:
“RIP Radhika, तुम हमेशा कहती थीं कि ‘मैं इस जगह से बाहर निकलना चाहती हूं’। काश तुम्हें अपनी शर्तों पर जीने और जाने का मौका मिलता। तुम इससे बेहतर की हकदार थीं। Rest easy champ.”
जेल में दीपक को मिला नंबर
हत्या के आरोपी दीपक यादव को गुरुग्राम जिला जेल में रखा गया है।
उसे हवालाती नंबर 4142 दिया गया है और वह सामान्य बैरक में है।
जेल प्रशासन के अनुसार, दीपक की हालत सामान्य है और वह खाना भी खा रहा है।
पुलिस ने मीडिया में बोलने वालों से मांगी अपील
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा है:
“जो भी लोग मीडिया या सोशल मीडिया में कोई जानकारी साझा कर रहे हैं, वे सामने आकर अपनी बात पुलिस को बताएं ताकि जांच में मदद मिल सके।”