Delhi's strange robbery caught on CCTV, thieves even took away Kulfi packets
Uttar Pradesh Crime News: बस्ती ज़िले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां Baroda UP Bank के दो अधिकारियों को गन प्वाइंट पर अगवा कर लिया गया। न सिर्फ अपहरण किया गया, बल्कि उन्हें पूरी रात Blindfold करके टॉर्चर किया गया और उनके बैंक खातों व ATM कार्ड्स का इस्तेमाल कर लाखों रुपये Bank Transfer के ज़रिए निकलवाए गए।
कार रोककर किया अपहरण, कब्रिस्तान के पास ले जाकर किया कैद
Bank Branch Manager Ravi Tiwari और Field Officer Rasik शनिवार शाम शाखा बंद कर लौट रहे थे। तभी शाम लगभग साढ़े पांच बजे Shringinari इलाके में बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनकी कार रुकवाई। हथियार दिखाकर उन्हें जबरन गाड़ी में ही बंदी बना लिया और एक सुनसान कब्रिस्तान के पास ले गए।
पूरी रात बंधक बनाकर करते रहे मारपीट, ट्रांसफर कराते रहे रकम
बदमाशों ने दोनों अफसरों की आंखों पर पट्टी बांध दी और रात भर उन्हें पीटा। इसके बाद ATM Cards लेकर खातों से कैश निकाला गया या ऑनलाइन ट्रांसफर कराया गया। इसके अलावा फोन कॉल्स के जरिए परिवार से पैसे मंगाकर भी ट्रांसफर कराए गए। कुल कितनी रकम की illegal withdrawal हुई, इसका पता Bank Statement Audit के बाद चलेगा।
थाने पहुंचे बैंक अधिकारी, केस दर्ज करने की मांग
रविवार रात पीड़ित अफसरों ने घटना की जानकारी अपने साथियों और परिजनों को दी और वे सब Parshurampur Police Station पहुंचे। वहां पुलिस से मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई। हालांकि Station Officer Bhanu Pratap Singh किसी अन्य ड्यूटी पर तैनात थे। प्रभारी थानाध्यक्ष झारखंडे पांडे भी ऑनलाइन मीटिंग में व्यस्त थे।
इस दौरान बैंक कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल थाने पर डटा रहा और FIR दर्ज करने की मांग करता रहा।