Reference Image- Gurjars' land? Nand Kishore Gurjar said - Who is the real owner of Waqf Properties?
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की लोनी सीट से BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर ने एक बार फिर अपने तीखे और विवादित बयानों से सियासी हलचल मचा दी है। बागपत के डगरपुर गांव में Gurjar Samaj Panchayat में पहुंचे विधायक ने Waqf Property को लेकर कहा कि ये ज़मीन मुस्लिमों की नहीं, बल्कि हिंदुओं की है। उन्होंने कहा – “मुस्लिम गधे पर लादकर यह ज़मीन अरब से नहीं लाए थे, ये जमीन गुर्जरों और जाटों की थी।”
“Waqf की ज़मीन हिंदुओं को मिलनी चाहिए”
गुर्जर समाज की बैठक में बोलते हुए विधायक ने दावा किया कि Delhi में अधिकांश Waqf Properties गुर्जर और जाट समुदाय की थीं, जिन्हें अब हिंदुओं को लौटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस विषय में Delhi LG (Lieutenant Governor) को पत्र भी लिखा है, जिसमें मांग की गई है कि Waqf Board के अंतर्गत आने वाली जमीनों की Ownership दोबारा से जांची जाए।
धार्मिक आधार पर हुआ था बंटवारा: गुर्जर
BJP नेता ने आगे कहा कि India-Pakistan Partition धार्मिक आधार पर हुआ था और तब मुस्लिमों ने कहा था कि वो भारत के संविधान और संस्कृति के अनुरूप ही रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ की ज़मीन उन गरीब मुस्लिमों की भी थी, जिनका धर्म परिवर्तन कराया गया था।
West Bengal Violence पर भी साधा निशाना
विधायक ने पश्चिम बंगाल की स्थिति पर भी कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि वहां Hindus को टारगेट किया जा रहा है, और ममता बनर्जी Appeasement Politics कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ममता सरकार को हटाकर वहां President’s Rule लागू किया जाना चाहिए।
Ghaziabad Police से टकराव बना सुर्खियों का कारण
यह पहली बार नहीं है जब नंद किशोर गुर्जर अपने बयानों को लेकर चर्चा में आए हों। हाल ही में गाजियाबाद पुलिस से भिड़ंत के मामले में उन्होंने Police Commissioner को मंच से खुलेआम चुनौती दी थी। इस टकराव में उनका कुर्ता भी फट गया था और उन्होंने तब तक नया कुर्ता नहीं पहना जब तक पुलिस कमिश्नर का ट्रांसफर नहीं हुआ।