काम के बजाय जुआ! वायरल वीडियो ने खोली उत्तराखंड के तहसील कर्मियों की पोल

उत्तराखंड के चकराता क्षेत्र की सीमांत तहसील त्यूणी एक बार फिर विवादों में घिर गई है, इस बार वजह बनी है तहसील कार्यालय परिसर में खुलेआम सरकारी कर्मियों द्वारा ताश खेलना और जुए में पैसे लगाना। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे न केवल राजस्व विभाग की साख को गहरा धक्का लगा है, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

कैसे हुआ मामला उजागर?

स्थानीय निवासी और सामाजिक कार्यकर्ता बिजन सिंह, जो देवघार खत के कुल्हा गांव के निवासी हैं, मंगलवार को किसी सरकारी काम से त्यूणी तहसील पहुंचे थे। वहीं उन्होंने देखा कि कुछ राजस्व कर्मचारी मेज-कुर्सी लगाकर ताश खेल रहे हैं और आपस में पैसों का लेन-देन कर रहे हैं।

उन्होंने तुरंत मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सरकारी वर्दी में बैठे कर्मचारी ताश के पत्तों में मग्न हैं और ऑफिस परिसर ही उनका जुए का अड्डा बना हुआ है।

शिकायत के साथ पहले से विवादों में रहा है कार्यालय

बिजन सिंह ने इस पूरी घटना को लेकर एसडीएम चकराता प्रेमलाल को लिखित शिकायत भी सौंपी है और जांच व सख्त कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम ने बताया कि उन्हें वीडियो और शिकायत प्राप्त हुई है और उन्होंने तहसीलदार को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि कुछ समय पहले इसी तहसील परिसर में एक राजस्व कर्मचारी के कमरे से आधी रात को एक अज्ञात महिला के बाहर निकलने का मामला सामने आया था, जिसे लेकर प्रशासन पर पहले ही उंगलियां उठी थीं।

प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल

  • सरकारी कामकाज के दौरान कार्यालय में जुआ खेलना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि जनता के विश्वास के साथ भी खिलवाड़ है।

  • इस घटना ने साफ कर दिया कि प्रशासनिक निगरानी की गंभीर कमी है।

  • आम जनता जहां अपने कार्यों के लिए तहसील कार्यालयों में चक्कर काटती है, वहीं कर्मचारी वक्त काटने के लिए ताश में व्यस्त दिख रहे हैं।