Israel-Iran War पर गहराया संकट: पूरे तेहरान में धमाके, G7 मीटिंग छोड़कर अमेरिका लौटे ट्रंप

Middle East War Update: इजरायल और ईरान के बीच चल रहा युद्ध अब बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। Tehran Bombing की खबरों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने कनाडा में चल रही G7 Summit 2025 को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया है। वॉशिंगटन डीसी लौटने के उनके निर्णय ने वैश्विक राजनीति में हलचल मचा दी है।

 तेहरान में धमाकों से दहशत | Tehran Under Attack

ईरानी मीडिया के अनुसार, मंगलवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान में कई Explosions in Tehran की पुष्टि हुई। इसके साथ ही Natanz Nuclear Facility के पास Air Defense Systems एक्टिव कर दिए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाकों की आवाज पूरे शहर में गूंज रही थी।

ट्रंप ने अचानक छोड़ा G7 सम्मेलन | Trump Leaves G7 Midway

White House Press Secretary Carolyn Leavitt ने जानकारी दी कि ट्रंप ने कनाडा के कनानास्किस में चल रहे G7 Leaders’ Summit में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने ब्रिटेन के PM Keir Starmer के साथ एक अहम ट्रेड डील पर साइन भी किया। लेकिन Israel-Iran Conflict के चलते उन्होंने अमेरिका लौटने का फैसला किया।

CNN की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के आदेश पर National Security Council को वाइट हाउस के Situation Room में आपात बैठक के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

 युद्ध की ओर बढ़ता मिडिल ईस्ट | Middle East War Escalation

इस जंग की शुरुआत बीते शुक्रवार तब हुई, जब Israel ने ईरान के परमाणु केंद्रों पर हमला कर दिया। इजरायल का दावा है कि Iran Nuclear Weapon विकसित करने की अंतिम स्टेज पर पहुंच चुका है, जो उसके लिए “Existential Threat” बन सकता है।

अब तक 200+ ईरानी नागरिकों की मौत

10+ इजरायली भी हताहत

चार दिनों से लगातार जारी है जंग

दोनों देश एक-दूसरे को दे रहे हैं गंभीर चेतावनी

PM Netanyahu ने ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई को खत्म करने की खुली धमकी दी है। वहीं ईरान ने चेताया है कि अगर हमला बढ़ा, तो वो इजरायल के “दिन को रात बना देगा”।

 क्या अब होगा अमेरिका का सीधा हस्तक्षेप?

ट्रंप के अचानक लौटने और Iran Emergency Meeting बुलाने से अटकलें तेज हैं कि अमेरिका इस युद्ध में Active Role ले सकता है। सूत्रों की मानें तो ट्रंप ने ईरान से कूटनीतिक बातचीत की पहल भी शुरू करने के निर्देश दिए हैं।