Ayodhya Accident: क्या हुआ था लता मंगेशकर चौक पर जब बेकाबू डंपर ने मचाया कोहराम?

Ayodhya Accident Update: लता मंगेशकर चौक पर High-Speed Dumper ने मचाई तबाही

अयोध्या (Ayodhya) के लता मंगेशकर चौक (Lata Mangeshkar Chowk) पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा (road accident) सामने आया, जहां एक तेज रफ्तार डंपर (high-speed dumper) ने बेकाबू होकर कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत (death) हो गई, जबकि कम से कम पांच लोग गंभीर रूप से घायल (critically injured) हो गए।

Eyewitness Account: “मैं गाड़ी से कूदकर जान बचाई”

हादसे में घायल हुए राजा बाबू नामक व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी गाड़ी में सवार थे, तभी अचानक तेज स्पीड से आ रहा डंपर उनकी गाड़ी से टकरा गया। उन्होंने कहा, “मैंने जैसे-तैसे गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन डंपर ने कई अन्य लोगों और गाड़ियों को भी टक्कर मारी और एक व्यक्ति को कुचल दिया।”
राजा बाबू के मुताबिक, हादसा इतना भयावह था कि कुछ लोग मौके पर ही घायल होकर गिर पड़े। उन्हें खुद सिर, सीने और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।

Medical Emergency: अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक

श्री राम अस्पताल (Shri Ram Hospital), अयोध्या के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (Emergency Medical Officer) डॉ. मनीष शाक्य ने जानकारी दी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं और उसका इलाज जारी है।
बाकी पांच घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज (Raja Dashrath Medical College) रेफर कर दिया गया है।

क्या सुरक्षा व्यवस्था फेल हो रही है?

इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या अयोध्या जैसे संवेदनशील शहर में ट्रैफिक और भारी वाहनों (heavy vehicles) की आवाजाही पर पर्याप्त नियंत्रण है?
CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयान इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि डंपर की रफ्तार सामान्य से कहीं अधिक थी, जिससे हादसे को टालना मुश्किल हो गया।