Uttarakhand Flood 2025: Ordeal of a tourist trapped in the ground – If his life is saved, he gets lakhs
Uttarakhand Flood 2025 में आई विनाशकारी आपदा ने धराली और हर्षिल के शांत पर्वतीय इलाकों को हिला कर रख दिया। Haryana के Sonipat निवासी राम तीरथ और उनकी पत्नी बबीता जो एक peaceful Uttarakhand hill station trip पर आए थे, वो इस ट्रैवल को अब जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे।
राम तीरथ ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे धराली बाजार में अचानक flash flood जैसा मंजर दिखा। एक पल में चीख-पुकार मच गई और अगली ही पल पूरा बाजार debris और mudslide की चपेट में आ गया। संयोग से वे बाजार से कुछ दूरी पर थे, इसलिए जान बच गई, लेकिन जो कुछ आंखों से देखा, वह डरावना था।
उन्होंने देखा कि कैसे एक 10-year-old child पेड़ पर चढ़ा हुआ था और अचानक मलबे के साथ बह गया। वहां केवल तीन-चार लोग ही ऐसे थे जो भागकर बच पाए। Mobile network failure के कारण किसी से संपर्क नहीं हो पाया। मजबूरी में पति-पत्नी को जंगल में रात बितानी पड़ी। वन विभाग का एक कमरा मिला तो थोड़ी राहत मिली, लेकिन पूरी रात डर और थकान में बीती।
Next morning, उन्हें सेना की टुकड़ी मिली और Army Rescue Helicopter से रेस्क्यू कर Bhatwari लाया गया। फिलहाल दोनों वहीं ठहरे हैं और जल्द ही अपने गांव के लिए रवाना होंगे।
धराली और हर्षिल की इस आपदा में कई लोग अब भी missing हैं, और कुछ के deceased under debris होने की आशंका है। Rescue operations by NDRF, SDRF, Army and State Administration लगातार जारी हैं। Indian Army relief teams मौके पर तैनात हैं और Chinook helicopters के ज़रिए राहत सामग्री और पोकलैंड मशीनें भेजी जा रही हैं।