दिल्ली में जाम मुक्त सफर और बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बनेगा UMTA, जानें कैसे बदलेगा आपका सफर

दिल्ली के ट्रैफिक से परेशान हैं? मेट्रो, बस और रैपिड रेल के बीच तालमेल की कमी से सफर बन गया है मुश्किल? अब राहत मिलने वाली है। दिल्ली सरकार ने UMTA (Unified Metropolitan Transport Authority) के गठन का फैसला लिया है, जो राजधानी की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला है।

क्या है UMTA और क्यों है ये ज़रूरी?

UMTA यानी एकीकृत मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, दिल्ली में अलग-अलग परिवहन एजेंसियों जैसे:

  • DMRC (Delhi Metro Rail Corporation)

  • DTC (Delhi Transport Corporation)

  • RRTS (Rapid Rail)

  • दिल्ली ट्रैफिक पुलिस

  • शहरी विकास विभाग

को एक साझा प्लेटफॉर्म पर लाकर बेहतर समन्वय और नीतिगत फैसलों में तालमेल बनाएगा।

अभी ये सभी एजेंसियां अलग-अलग स्तर पर काम कर रही हैं, जिससे योजनाओं में देरी, बजट की बर्बादी और दोहराव जैसी समस्याएं आती हैं।

UMTA के आने से आम यात्री को होंगे ये 5 बड़े फायदे

Integrated Ticketing System

    • अब एक ही ऐप या कार्ड से मेट्रो, बस, रैपिड रेल – सभी में कर सकेंगे यात्रा।

    • Last Mile Connectivity में सुधार

       

      Multimodal Transport Ecosystem

      • एक ट्रांजिट से दूसरे ट्रांजिट में seamless सफर की सुविधा।

  1. Traffic Jam में होगी कमी

    • ट्रैफिक का scientific management, बेहतर रूट प्लानिंग।

  2. Environment Friendly सिस्टम

    • पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा मिलेगा, जिससे प्रदूषण कम होगा।

कैसे काम करेगा UMTA?

  • सभी प्रमुख परिवहन एजेंसियों के बीच नीतिगत तालमेल

  • प्रोजेक्ट प्लानिंग से लेकर ऑन-ग्राउंड क्रियान्वयन तक सहयोग

  • संवेदनशील ट्रैफिक जोन की पहचान और समाधान

  • पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम

परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने UMTA प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और जल्द ही इसे कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा।

UMTA के तहत बनेगी टास्क फोर्स, जानें कौन होंगे सदस्य

UMTA के अंतर्गत एक Special Task Force भी गठित की जाएगी, जिसमें शामिल होंगे:

  • ट्रैफिक पुलिस

  • शहरी विकास विभाग

  • प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

  • वित्त विभाग

ये फोर्स दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने, ट्रैफिक प्रेशर कम करने और प्रदूषण घटाने पर काम करेगी। साथ ही सुझाव और रिपोर्ट के जरिए नीति निर्माण में सहयोग देगी।

दिल्ली-NCR के लिए होगा बड़ा सर्वे

UMTA के तहत पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में एक सार्वजनिक परिवहन उपयोगिता सर्वेक्षण (Public Transport Survey) कराया जाएगा, जिससे नए प्रोजेक्ट्स को जनहित के अनुरूप और डेटा-बेस्ड बनाया जा सके।

दिल्ली को मिलेगी नई ट्रांसपोर्ट पहचान

UMTA न केवल दिल्ली की ट्रैफिक समस्याओं का समाधान है, बल्कि यह NCR में आने वाले यात्रियों को भी स्मार्ट और आसान यात्रा अनुभव देगा। Integrated planning, smart ticketing और better last-mile connectivity जैसी पहलें इसे India के सबसे उन्नत ट्रांसपोर्ट मॉडल में शामिल कर सकती हैं।