Reference Image -
There will be no mercy for schools which increase fees without approval, know the new strategy of the government
दिल्ली के Education Minister Ashish Sood ने गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राजधानी में किसी भी Private School द्वारा बिना अनुमति फीस बढ़ाने की घटनाओं की सघन जांच (audit) की जाएगी। उन्होंने Parents को भरोसा दिलाया कि बच्चों के साथ आर्थिक अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूद ने कहा कि Delhi Government द्वारा सभी निजी स्कूलों का फीस ऑडिट (school fee audit) किया जा रहा है। अब तक 600 से अधिक schools की जांच पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 11 schools को नोटिस जारी कर दिया गया है, जिनमें school recognition cancel करने और school management takeover की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
DPS विवाद और ‘आप’ पर निशाना
Ashish Sood ने Aam Aadmi Party (AAP) पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने school fee regulation को लेकर कभी गंभीरता नहीं दिखाई। उन्होंने सवाल किया कि जब DPS जैसे स्कूलों पर आज सवाल उठाए जा रहे हैं, तो Arvind Kejriwal को यह बताना चाहिए कि उनके कार्यकाल में ऐसी संस्थाओं पर क्या एक्शन लिया गया था।
सूद ने बताया कि DPS Dwarka से जुड़ा मामला अब कोर्ट में है, और BJP सरकार ने District Magistrate powers का उपयोग कर स्कूल का निरीक्षण कराया है। रिपोर्ट के आधार पर school takeover recommendation दी गई है।
डमी स्कूल और किताबों की लूट भी जांच के घेरे में
मंत्री ने कहा कि दिल्ली में dummy schools भी सक्रिय हैं, जो नियमों को ताक पर रखकर चलाए जा रहे हैं। ऐसे स्कूलों की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा uniform और books के नाम पर extra charges वसूलने की शिकायतों की भी जांच हो रही है।
उधर, कई Parents ने school administrations के खिलाफ प्रदर्शन किया और सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की।