17 दिन से लापता थी सोनम, अब गाजीपुर में ढाबे से मिली – पति की मौत का हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Indore Couple Murder Mystery का पर्दाफाश हो गया है। मेघालय से लापता हुई सोनम रघुवंशी को Uttar Pradesh के Ghazipur जिले से बरामद किया गया है। वह नंदगंज थाना क्षेत्र के एक ढाबे पर बदहवास हालत में मिली। 17 दिन पहले इंदौर निवासी Raja Raghuvanshi की लाश मेघालय में मिली थी और तभी से सोनम गायब थी।

अब Police Investigation में बड़ा खुलासा हुआ है – सोनम ने ही पति की हत्या की साजिश रची थी।

ढाबे पर मिली सोनम, बोलने की हालत में नहीं

SP City Gyanendra Prasad के मुताबिक, सोनम रघुवंशी गाजीपुर के नंदगंज में एक ढाबे पर मिली। वह काफी Traumatized लग रही थी और बात करने की हालत में नहीं थी। फिलहाल उसे One Stop Centre में रखा गया है, जहां उसका मेडिकल और मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

पुलिस ने किए 4 आरोपी गिरफ्तार

Superintendent of Police (SP) Dr. Iraj Raja ने बताया कि सोनम के मिलने की सूचना उसके परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस ने गहन पूछताछ शुरू की और अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें से कुछ पर हत्या की साजिश में शामिल होने का शक है।

क्या था पूरा मामला?

  • इंदौर का यह कपल हनीमून पर मेघालय गया था।

  • कुछ दिनों बाद पति राजा रघुवंशी की Dead Body मिली, जबकि सोनम Missing हो गई थी।

  • मामला High Profile Crime की तरह तूल पकड़ गया और कई राज्यों की पुलिस जांच में जुट गई।

  • अब जब सोनम को गाजीपुर से ढूंढा गया है, तो प्राथमिक जांच में साफ हुआ कि मर्डर प्लान में वह खुद शामिल थी।