“Shubman Gill Century: इंग्लैंड में चमका गिल का बल्ला, युवराज सिंह ने कहा- Destiny written in stars”

टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान Shubman Gill ने इंग्लैंड दौरे पर शानदार शतक जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। India vs England Test Series 2025 के पहले दिन गिल ने नाबाद 127 रन की शानदार पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

युवराज सिंह का खास संदेश – बल्ले से दिया जवाब

Former Cricketer Yuvraj Singh ने गिल की इस पारी पर एक्स (Twitter) पर प्रतिक्रिया दी और लिखा:

“कुछ चीजें सितारों में साफ लिखी होती हैं। टेस्ट कप्तान के तौर पर आपके पहले विदेशी शतक पर शुभमन गिल को बधाई। आपने बल्ले से बता दिया कि आप इस जिम्मेदारी को समझते हैं। बहुत बढ़िया!”

गौरतलब है कि युवराज सिंह लंबे समय से गिल के मेंटर और गाइड रहे हैं और उन्होंने कई बार सार्वजनिक मंचों पर शुभमन की प्रशंसा की है।

गिल के साथ जायसवाल की धमाकेदार शुरुआत

Toss हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को Yashasvi Jaiswal और KL Rahul की जोड़ी ने 91 रनों की ओपनिंग साझेदारी से शानदार शुरुआत दी। हालांकि राहुल 42 रन बनाकर आउट हो गए और डेब्यू कर रहे Sai Sudharsan बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

इसके बाद Jaiswal ने अपने टेस्ट करियर का 8वां शतक जड़ा और 101 रनों की पारी खेली। उन्हें Ben Stokes ने आउट किया।

कप्तान गिल और पंत की साझेदारी

दिन के अंत तक कप्तान Shubman Gill और उप-कप्तान Rishabh Pant ने कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच 138 रन की अटूट साझेदारी हो चुकी है। पंत 65 रन बनाकर गिल का बखूबी साथ निभा रहे हैं।

क्यों है गिल का यह शतक खास?

  • Captain Shubman Gill’s First Overseas Test Century

  • कप्तान बनने के बाद का पहला शतक

  • इंग्लैंड की धरती पर दबाव में खेला गया पारी

  • भारत की शुरुआती अस्थिरता के बाद संभाला मोर्चा