राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में पहुंचे दूसरे भारतीय बने शुभांशु शुक्ला
25 जून 2025 को भारतीय अंतरिक्ष इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया, जब भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने नासा और Axiom Space के साझा मिशन Axiom Mission 4 के तहत अंतरिक्ष की यात्रा शुरू की। वह राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में पहुंचने वाले भारत के दूसरे व्यक्ति बन गए हैं। यह मिशन भारत, अमेरिका, हंगरी और पोलैंड के अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर Falcon 9 रॉकेट के ज़रिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर रवाना हुआ।
कौन हैं शुभांशु शुक्ला?
लखनऊ में जन्मे शुभांशु शुक्ला वर्ष 2006 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे। उनके पास Su-30MKI, MIG-29, Jaguar जैसे फाइटर जेट्स उड़ाने का 2000+ घंटे का अनुभव है। वह फाइटर कॉम्बैट लीडर और टेस्ट पायलट भी रह चुके हैं। वर्ष 2024 में उन्हें ग्रुप कैप्टन के पद पर प्रमोशन मिला। इस ऐतिहासिक मिशन में वह Pilot की भूमिका निभा रहे हैं।
इस मिशन की खास बातें
-
इस मिशन में Peggy Whitson (अमेरिका), Slawosz Uznanski (पोलैंड) और Tibor Kapu (हंगरी) भी शामिल हैं।
-
शुभांशु शुक्ला Axiom Mission 4 के ज़रिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं।
-
यह मिशन SpaceX Dragon Capsule से लॉन्च हुआ, जिसे अंतरिक्ष तक Falcon 9 ने पहुंचाया।
-
मिशन में 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग (space research, human body in space, space farming) किए जाएंगे।