राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में पहुंचे दूसरे भारतीय बने शुभांशु शुक्ला

25 जून 2025 को भारतीय अंतरिक्ष इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया, जब भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने नासा और Axiom Space के साझा मिशन Axiom Mission 4 के तहत अंतरिक्ष की यात्रा शुरू की। वह राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में पहुंचने वाले भारत के दूसरे व्यक्ति बन गए हैं। यह मिशन भारत, अमेरिका, हंगरी और पोलैंड के अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर Falcon 9 रॉकेट के ज़रिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर रवाना हुआ।

कौन हैं शुभांशु शुक्ला?

लखनऊ में जन्मे शुभांशु शुक्ला वर्ष 2006 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुए थे। उनके पास Su-30MKI, MIG-29, Jaguar जैसे फाइटर जेट्स उड़ाने का 2000+ घंटे का अनुभव है। वह फाइटर कॉम्बैट लीडर और टेस्ट पायलट भी रह चुके हैं। वर्ष 2024 में उन्हें ग्रुप कैप्टन के पद पर प्रमोशन मिला। इस ऐतिहासिक मिशन में वह Pilot की भूमिका निभा रहे हैं।

इस मिशन की खास बातें

  • इस मिशन में Peggy Whitson (अमेरिका), Slawosz Uznanski (पोलैंड) और Tibor Kapu (हंगरी) भी शामिल हैं।

  • शुभांशु शुक्ला Axiom Mission 4 के ज़रिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं।

  • यह मिशन SpaceX Dragon Capsule से लॉन्च हुआ, जिसे अंतरिक्ष तक Falcon 9 ने पहुंचाया।

  • मिशन में 60 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग (space research, human body in space, space farming) किए जाएंगे।

पीएम मोदी की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कहा कि शुभांशु शुक्ला 1.4 बिलियन भारतीयों की आकांक्षाएं और सपने लेकर अंतरिक्ष गए हैं। उन्होंने पूरे देश की ओर से उन्हें और मिशन के अन्य सदस्यों को सफलता की शुभकामनाएं दीं।

भारत के लिए क्यों अहम है यह मिशन?

Axiom Space, जो NASA का साझेदार है, आने वाले वर्षों में पहला Commercial Space Station लॉन्च करने की योजना बना रही है। इस मिशन के ज़रिए भारत की तकनीकी, वैज्ञानिक और रणनीतिक क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिली है। साथ ही, यह भारत के Gaganyaan Mission के लिए भी एक मजबूत कदम माना जा रहा है।

शुभांशु शुक्ला का स्पेस से भावुक संदेश

प्रक्षेपण के बाद शुभांशु ने स्पेस से एक संदेश भेजा –
“मेरे प्यारे देशवासियों, यह भारत के मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम की शुरुआत है, न कि मेरी यात्रा की। मेरा तिरंगा मुझे यह याद दिलाता है कि मैं आप सभी का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। जय हिंद!”