Youthful enthusiasm was seen in Uttarakhand Panchayat elections, now the command of village development is in the hands of youth
Nainital Panchayat Election 2025 में चुनावी तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो चुकी है। शुक्रवार को नाम वापसी की अंतिम तारीख के बाद कुल 2442 उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में बने हुए हैं। 14 जुलाई से 18 जुलाई के बीच इन सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न (Election Symbol) आवंटित किए जाएंगे।
किस पद के लिए कितने उम्मीदवार:
ग्राम प्रधान (Gram Pradhan): 433 पदों पर मुकाबला, 1316 प्रत्याशी
बीडीसी सदस्य (BDC Member): 209 सीटों के लिए 798 दावेदार
जिला पंचायत सदस्य (Zila Panchayat Member): 27 पदों पर 126 उम्मीदवार
ग्राम पंचायत सदस्य (Gram Panchayat Sadasya): 96 सीटों के लिए 202 उम्मीदवार
कब होंगे चुनाव?
नैनीताल जिले में दो चरणों में मतदान होगा:
24 जुलाई
28 जुलाई
ये चुनाव जिले के 8 विकासखंडों में कराए जाएंगे, जिनमें भारी मतदाता भागीदारी की उम्मीद है।
चिन्ह वितरण की प्रक्रिया:
Election Commission द्वारा उम्मीदवारों को 14 जुलाई से चुनाव चिह्न देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जो 18 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद प्रचार और जनसंपर्क में तेजी आएगी।