Operation Sindhu: कैसे चली भारत की रेस्क्यू प्लानिंग, 290 और भारतीय पहुंचे स्वदेश
Operation Sindhu: ईरान से 290 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा विशेष विमान, अब तक 1,117 नागरिकों की हुई सुरक्षित वापसी
ईरान और इज़रायल के बीच चल रहे युद्ध (Israel-Iran war) के बीच भारत ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। Operation Sindhu के तहत 21 जून 2025 की रात, एक और special evacuation flight ईरान की राजधानी Tehran से उड़ान भरकर दिल्ली (Indira Gandhi International Airport) पर सुरक्षित लैंड कर चुकी है।
अब तक 5 Evacuation Flights, 1,117 भारतीयों की वापसी
Ministry of External Affairs के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (formerly Twitter) पर जानकारी साझा की कि शनिवार को 290 और भारतीयों की सुरक्षित वापसी हो चुकी है। यह पांचवीं फ्लाइट थी जो Operation Sindhu के तहत चलाई गई। इस तरह अब तक कुल 1,117 Indian nationals को ईरान से सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया जा चुका है।
“वहां मिसाइलें चल रही थीं… हम डरे हुए थे”: लौटे भारतीयों की जुबानी
वापस लौटे कई भारतीयों ने मीडिया से बातचीत में अपना अनुभव साझा किया। कश्मीर से MBBS कर रहे छात्र नवीद ने कहा:
“बहुत डर लग रहा था। मिसाइलें चल रही थीं। हम एक हफ्ते तक फंसे थे। अब सुरक्षित लौट कर बहुत अच्छा लग रहा है। भारत सरकार का दिल से शुक्रगुजार हूं।”
वहीं, बिहार के सिवान से आए एक और छात्र ने बताया:
“मैं पिछले दो साल से तेहरान में पढ़ाई कर रहा हूं। वहां की स्थिति बेहद खराब हो गई थी, खासकर राजधानी में। बाकी शहरों में हालात थोड़े बेहतर हैं। सरकार ने जो किया वो तारीफ के काबिल है।”