Newlywed Woman Found Dead: पति गायब, बहन से की थी आखिरी कॉल में मदद की गुहार

Mangalore Love Marriage Murder Case: उत्तराखंड के मंगलौर कस्बे में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब मोहल्ला पठानपुरा में एक नवविवाहिता महिला का शव बंद मकान में बरामद हुआ। महिला की पहचान जेबा खानम उर्फ मोना के रूप में हुई है। उसका पति समीर उर्फ राजा मौके से फरार है, जिससे पूरा मामला murder mystery बन गया है।

 आखिरी कॉल में जताई थी हत्या की आशंका

मृतका की बहन तरन्नुम ने बताया कि दो दिन पहले जेबा ने उसे कॉल करके बताया था कि पति समीर उससे मारपीट कर रहा है और उसे जान का खतरा है। इसके बाद से उसका फोन नहीं लग रहा था। सोमवार को जब बहन मंगलौर पहुंची तो घर का दरवाजा बंद मिला और कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।

 बंद मकान में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

तरन्नुम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मकान अंदर से बंद था, ऐसे में पुलिस पास के निर्माणाधीन भवन से होकर घर में दाखिल हुई। वहां महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और forensic team को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

 हत्या के संकेत, गले पर मिले निशान

कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि महिला के गले पर गहरे निशान हैं और चेहरा भी क्षतिग्रस्त है। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। महिला के पति समीर की तलाश की जा रही है।

 जनवरी 2025 में हुई थी शादी, लव मैरिज से शुरू हुई थी कहानी

जानकारी के अनुसार, जनवरी 2025 में मुजफ्फरनगर निवासी समीर और रामपुर की जेबा ने love marriage की थी। शादी के बाद दोनों नबी कॉलोनी, मंगलौर में रह रहे थे। लेकिन कुछ ही महीनों में रिश्ते में दरार आ गई।