विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर में एक हजार से अधिक लोगों ने उठाया लाभ
चंपावत। सेवा और समर्पण की मिसाल पेश करते हुए सेवा संकल्प फाउंडेशन द्वारा चंपावत के घटकू मंदिर के पास विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय शिविर का शुभारंभ घटकू मंदिर में पूजा-अर्चना एवं लोक देवता का आशीर्वाद लेने के साथ हुआ।
शिविर में एक हजार से अधिक लोगों का निशुल्क उपचार किया गया। इस दौरान जरूरतमंदों को 150 चश्मे, एक दर्जन कान सुनने की मशीनें, व्हीलचेयर, बैसाखी सहित कई स्वास्थ्य संबंधी उपकरण निःशुल्क वितरित किए गए।
उत्तराखंड को स्वस्थ रखने का संकल्प—
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चंपावत को हिमालयी राज्यों का मॉडल जिला बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। वहीं, उनकी धर्मपत्नी गीता धामी ने सेवा संकल्प फाउंडेशन के माध्यम से उत्तराखंड के लोगों को स्वस्थ रखने और बीमार लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का संकल्प लिया है।
गीता धामी ने शिविर के शुभारंभ के दौरान कहा,
“यदि कोई परेशान व्यक्ति आपके पास आता है तो हमें उसके विश्वास को बनाए रखने के लिए उसकी ऐसी सेवा करनी है कि उसकी आंखों से आंसू आएं, लेकिन वह आंसू खुशी के हों।”
दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल समेत विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं—
इस विशाल शिविर में दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल समेत विभिन्न स्थानों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी निःस्वार्थ सेवाएं दीं। मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉ. देवेश चौहान की देखरेख में आयोजित इस शिविर में कई अनुभवी डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं:
- डॉ. अजय आर्य – वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ, मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़
- डॉ. एम. के. पंत – मानसिक रोग विशेषज्ञ
- डॉ. जी. के. सुमन – अस्थि रोग विशेषज्ञ, अपोलो हॉस्पिटल
- डॉ. पूनम वशिष्ठ – वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ
- डॉ. दीपक वत्स एवं डॉ. संस्कृति वत्स – फिजिशियन
- डॉ. नरेंद्र सिंह – ईएनटी सर्जन, जिला चिकित्सालय
- डॉ. धनंजय पाठक – हड्डी रोग विशेषज्ञ
जन सेवा में सहयोगियों की अहम भूमिका—
शिविर के संचालन में मुख्यमंत्री के निजी सचिव बी. सी. तिवारी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, अध्यक्ष प्रेमा पांडे, मनमोहन सिंह बोहरा, पंकज सिंह, सचिन जोशी, शंकर पांडेय, अनिल जोशी, कैलाश अधिकारी, योगेश जोशी, विनीता फ्रत्याल, गोविंद सामंत सहित कई लोगों ने अपना सहयोग दिया।
टंकीपुर और खटीमा में भी लगेगा शिविर—
इस विशाल चिकित्सा शिविर का अगला चरण शनिवार और रविवार को टंकीपुर एवं खटीमा में आयोजित किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. बी. सी. जोशी ने किया। इस सेवा कार्य के लिए गीता धामी को लोगों से ढेरों शुभकामनाएं और आशीर्वाद मिले।