Jasprit Bumrah IPL 2025: कमाल की Economy, मगर No Wicket – क्या कहती है Performance Report?
IPL 2025: जसप्रीत बुमराह की वापसी पर ‘No Wicket’, जानें पूरी डिटेल्स
Jasprit Bumrah Comeback News: IPL 2025 में Jasprit Bumrah की वापसी को लेकर क्रिकेट फैन्स में जबरदस्त उत्साह था। लेकिन Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore के मुकाबले में Bumrah कोई भी विकेट नहीं ले पाए।
Wankhede Stadium में खेले गए इस मुकाबले में यह उम्मीद की जा रही थी कि बुमराह अपनी पुरानी लय में नजर आएंगे, लेकिन उनका Wicketless Spell फैन्स के लिए थोड़ा निराशाजनक रहा।
Bumrah Stats: शानदार गेंदबाजी, पर नहीं मिला कोई विकेट
बुमराह ने मैच में 4 ओवरों में 29 रन दिए और भले ही उन्हें कोई विकेट ना मिला हो, लेकिन उनकी bowling economy रही सिर्फ 7.20 – जो कि इस मैच में सबसे बेहतरीन रही।
जहां बाकी गेंदबाजों ने 10+ economy से रन लुटाए, वहीं बुमराह ने 18वें ओवर में केवल 6 singles और अंतिम ओवर में केवल 14 रन दिए। Death Overs Specialist होने की उनकी पहचान इस मैच में भी देखने को मिली।
Last Time Jasprit Bumrah Went Wicketless?
एक रिपोर्ट के अनुसार, आखिरी बार Jasprit Bumrah IPL में विकेट के बिना 30 अप्रैल को खेले गए मैच में लौटे थे। Lucknow Super Giants vs MI के उस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए थे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी।
Jasprit Bumrah IPL Records & Performance
बुमराह का IPL करियर शानदार रहा है। उन्होंने Mumbai Indians के लिए अब तक 134 मुकाबले खेले हैं और 165 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर रहा है 5/10।
उन्होंने 2 बार Five-Wicket Haul और 2 बार Four-Wicket Haul भी लिया है। फैंस हमेशा उनसे विकेट्स की उम्मीद करते हैं, और आमतौर पर बुमराह निराश नहीं करते।
Match Summary: Virat Kohli और Rajat Patidar का धमाल
Virat Kohli T20 Records: इस मैच में विराट कोहली ने एक बड़ा milestone पार किया – उन्होंने T20 cricket में अपने 13,000 रन पूरे किए। उन्होंने 42 गेंदों पर 67 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें शामिल थे 8 चौके और 2 छक्के।
वहीं कप्तान Rajat Patidar ने सिर्फ 32 गेंदों में 64 रन ठोके, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
Jitesh Sharma Finisher Role में उभरे और अंतिम ओवरों में धमाल मचाते हुए 19 गेंदों पर नाबाद 40 रन बना डाले। उन्होंने बुमराह की गेंद पर भी एक जोरदार छक्का जड़ा।