देहरादून में डीएम ने नगर निगम के ईई को दी सख्त चेतावनी, लेखपाल पर दर्ज होगा मुकदमा

देहरादून: जिलाधिकारी (DM) सविन बंसल ने आंबेडकर कॉलोनी के निवासी नीरज कुमार द्वारा दर्ज अतिक्रमण शिकायत के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर नगर निगम के ईंजीनियरिंग विभाग के ईई को कड़ी फटकार लगाई है। ईई को तीन दिनों के भीतर कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया गया है। इस दौरान उन्हें रोजाना कलक्ट्रेट में हाजिरी लगानी होगी।

साथ ही, अनुसूचित जाति के व्यक्ति की भूमि बिना अनुमति बेचे जाने के मामले में लेखपाल की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए एसएसपी को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

सड़क के बीच नाली खोदने पर डीएम ने ली सख्त चेतावनी

शिकायतकर्ता नीरज कुमार ने बताया कि उनके पड़ोसी ने बिना अनुमति के सड़क के बीचोंबीच नाली खोदी है, जिससे सुरक्षा खतरे उत्पन्न हो रहे हैं। पुलिस के समझाने के बावजूद पड़ोसी नहीं माना और एक कुत्ता भी पाला है जो लोगों पर हमला करता है। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम के ईई को तीन दिनों में प्रभावी कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

एसआईटी जांच और फर्जीवाड़े पर तेज़ कार्रवाई

डीएम सविन बंसल ने बताया कि ऋषिकेश के अवस्थापना पुनर्वास खंड में भूखंड आवंटन में फर्जीवाड़े की शिकायत पर एसआईटी जांच की जाएगी।

वृद्ध माता-पिता के खिलाफ बेटों की बेदखली, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई
दो विवाहित पुत्रों द्वारा अपने 85 वर्षीय पिता और 78 वर्षीय माता को संपत्ति पर कब्जा कर बेदखल करने के मामले में जिलाधिकारी ने भरण-पोषण अधिनियम के तहत डीएम कोर्ट में फास्ट ट्रैक सुनवाई का आदेश दिया है।

डीएम का स्पष्ट निर्देश: खानापूर्ति नहीं चलेगी

डीएम ने एमडीडीए के ईई को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सिर्फ औपचारिकता के लिए कलक्ट्रेट में आना पर्याप्त नहीं होगा, बल्कि वास्तविक कार्रवाई होनी जरूरी है।