BSF Jawan Purnam Shaw News : मानसिक यातनाओं से गुजरे जवान की डीब्रीफिंग जारी, परिवार से भी नहीं मिल सके
20 दिन तक पाकिस्तान की कैद में रहने के बाद लौटे BSF जवान पूर्णम शॉ की कहानी किसी रोंगटे खड़े कर देने वाले किस्से से कम नहीं है। पहलगाम आतंकी हमले के अगले ही दिन वह गलती से Pakistani Border में चले गए थे। इसके बाद उन्हें mentally tortured किया गया और अब वे भारत में वापस आने के बावजूद अपने घर नहीं लौट सके हैं।
Mental Torture in Pakistan: जवान की आंखों पर पट्टी बांधकर की गई पूछताछ
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पूर्णम शॉ के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं हैं, लेकिन उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। पाकिस्तान की हिरासत में:
-
उन्हें सोने नहीं दिया गया
-
आंखों पर पट्टी बांधकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाया गया
-
ब्रश तक करने की इजाजत नहीं दी गई
-
उनसे भारतीय सेना के senior officers और contract details पूछी गईं