Bihar Election 2025: क्या Nishant Kumar होंगे अगले मुख्यमंत्री? तेज प्रताप ने दी हरी झंडी

Bihar Assembly Elections 2025 से पहले राज्य की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है। मुख्यमंत्री Nitish Kumar के बेटे Nishant Kumar को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। Leader of Opposition और पूर्व मुख्यमंत्री Rabri Devi ने नीतीश को सलाह दी है कि अब उन्हें CM की कुर्सी छोड़कर अपने बेटे निशांत को मौका देना चाहिए।

तेज प्रताप यादव का समर्थन: युवाओं को मिले नेतृत्व

पूर्व मंत्री और Samastipur के Hasanpur विधायक Tej Pratap Yadav ने भी Rabri Devi की बात का समर्थन करते हुए कहा,

“हम शुरू से कहते आ रहे हैं कि naujawan leadership को मौका मिलना चाहिए।”
तेज प्रताप ने साफ कर दिया कि वे सत्ता में नई पीढ़ी के आने के पक्षधर हैं और निशांत को मुख्यमंत्री पद का दावेदार मानते हैं।

Assembly पहुंचते ही कार्रवाई स्थगित, मीडिया से की खुलकर बातचीत

Monsoon Session के पहले दिन तेज प्रताप विधानसभा पहुंचे लेकिन तब तक कार्यवाही स्थगित हो चुकी थी। इसके बाद वे मीडिया से मुखातिब हुए और कई राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखी।

Law and Order पर नीतीश सरकार को घेरा
तेज प्रताप यादव ने बिहार में बढ़ते crime rate को लेकर नीतीश सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा,

“अपराध चरम पर है, सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। दोषी खुलेआम घूम रहे हैं।”

“Team Tej Pratap” का जिक्र और Facebook Page लॉन्च
गाड़ी से RJD flag हटाने पर सवाल पूछे जाने पर तेज प्रताप ने जवाब दिया,

“हमारा झंडा अब Team Tej Pratap है।”

उन्होंने हाल ही में इसी नाम से एक Facebook Page भी लॉन्च किया है, जिसमें उन्होंने Lalu Yadav और Rabri Devi की तस्वीरें लगाकर लोगों से जुड़ने की अपील की है।

अगला चुनाव कहां से लड़ेंगे? सीट को लेकर खुला जवाब

जब तेज प्रताप से पूछा गया कि वे अगला Vidhan Sabha election किस सीट से लड़ेंगे, तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि,

“कई जगहों से चर्चा चल रही है। जहां से जनता की ज्यादा मांग होगी, वहां से चुनाव लड़ेंगे।”

उन्होंने Mahua, Bakhtiyarpur जैसी सीटों का ज़िक्र भी किया।