बंगाल में पकड़े गए 5 बांग्लादेशी घुसपैठिए और भारतीय दलाल, फिर से बॉर्डर पार करने की बना रहे थे साजिश!

Illegal Migration in West Bengal: भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक बार फिर घुसपैठ और मानव तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में बुधवार को पुलिस ने 5 बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया। यह सभी लोग अवैध रूप से भारत में दाखिल हुए थे और अब वापस बांग्लादेश लौटने की फिराक में थे।

गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि नदिया जिले के बारो चुपरिया गांव में नसीमा मंडल नामक महिला के घर कुछ संदिग्ध लोग छिपे हुए हैं। इस सूचना पर हंसखाली पुलिस थाने की टीम ने छापेमारी की और मौके से सभी 6 आरोपियों को धर दबोचा।

कई राज्यों में घूमकर लौटे बंगाल

पुलिस जांच में सामने आया है कि ये बांग्लादेशी नागरिक करीब एक साल पहले अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुए थे। इसके बाद ये लोग:

  • गुजरात

  • महाराष्ट्र

  • बिहार

    जैसे राज्यों में घूमते रहे और हाल ही में वापस बंगाल के हंसखाली इलाके में पहुंचे थे।

दलाल की मदद से हो रही थी योजना

इन लोगों का मकसद अब बांग्लादेश में फिर से अवैध तरीके से प्रवेश करना था, जिसमें इनकी मदद कर रहा था एक भारतीय दलाल
गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों का संबंध नरैल, झिनाइदाहा, जशोर और बागेरहाट जिलों से है।

पुलिस ने बताया कि मानव तस्करी नेटवर्क के जरिए ये लोग भारत में दाखिल हुए थे और अब उसी चैनल के जरिए वापस लौटने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से इनकी योजना विफल हो गई।

अब कानूनी शिकंजे में

पुलिस ने इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत अवैध प्रवेश और मानव तस्करी की धाराओं में केस दर्ज किया है।
इन सभी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।