Who is trying to take over Atiq Ahmed's property? Police filed FIR
माफिया डॉन Atiq Ahmed की मौत के बाद भी उसकी अवैध रूप से अर्जित संपत्तियां विवादों से मुक्त नहीं हो सकीं। ताजा मामला Prayagraj के कटहुला गौसपुर क्षेत्र का है, जहां court-ordered property seizure के बावजूद भूमाफियाओं ने अवैध प्लॉटिंग की हिमाकत कर डाली।
पुलिस के अनुसार, रविवार को कुछ अज्ञात लोगों ने कुर्क की गई जमीन पर लगे बोर्ड को हटा दिया और उस पर illegal plotting शुरू कर दी। जब यह बात रहिमापुर चौकी इंचार्ज को पता चली, तो उनके बयान पर AirPort थाना क्षेत्र में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
कब और कैसे अर्जित की गई थी यह जमीन?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतीक अहमद ने black money का इस्तेमाल कर मानपुर थाना लालापुर निवासी हुबलाल के नाम से यह करोड़ों की जमीन खरीदी थी। वर्ष 2020 में Gangster Act के तहत अतीक व अन्य के खिलाफ कार्रवाई करते हुए धूमनगंज थाना में केस दर्ज किया गया और कोर्ट के आदेश पर इस जमीन की कुर्की कर दी गई।
पुलिस कमिश्नर के आदेश पर कुल 16 भूखंडों (plot numbers) पर कुर्की के बोर्ड लगाए गए और उन्हें State Government के अधीन घोषित किया गया था। लेकिन अब यही जमीन भूमाफियाओं के निशाने पर है।
High Court के पास भी हुआ था कब्जे का प्रयास
यह पहला मामला नहीं है। लगभग डेढ़ साल पहले High Court Prayagraj के समीप अतीक की एक और विवादित संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश की गई थी। उस समय Civil Lines थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस तरह के कई और मामले illegal possession on seized land को लेकर सामने आ चुके हैं।
प्रशासन की सख्ती और निगरानी
DCP Nagar अभिषेक भारती ने मीडिया को बताया कि कटहुला गौसपुर की जमीन की पहले ही कुर्की हो चुकी है। फिर भी कुछ लोग उसमें illegal plotting की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल Police, Revenue Department, Nagar Nigam और Prayagraj Development Authority (PDA) की संयुक्त टीम इस पर निगरानी रख रही है।
अतीक अहमद की मौत के बाद उसकी अवैध संपत्तियों पर भूमाफिया की नजरें गड़ी हुई हैं। Seized properties of mafia को लेकर प्रशासन को अब और भी सतर्कता बरतने की जरूरत है, ताकि कानून की अवहेलना करने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।