Reference Image-Uttarakhand High Court Transfer Order: Several judges transferred simultaneously, see full list
उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) ने बड़े पैमाने पर judges transfer का आदेश जारी किया है। नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital High Court) के आदेश पर Registrar General की ओर से नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया गया, जिसके तहत राज्य के कई न्यायिक अधिकारियों (Judicial Officers) का reshuffle और posting किया गया है।
Key Transfers and Postings
Indu Sharma, तृतीय अपर सिविल न्यायाधीश (वरिष्ठ संभाग), ऊधमसिंह नगर को पदोन्नति के साथ द्वितीय अपर सिविल न्यायाधीश (वरिष्ठ संभाग) के पद पर नियुक्त किया गया।
Neha Kushawaha, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनीताल का तबादला किया गया है और उनकी जगह Abhishek Kumar Srivastava को उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, नैनीताल के सचिव के पद पर नियुक्त किया गया।
Neeraj Kumar, ऊधमसिंह नगर के चतुर्थ अपर सिविल जज को Indu Sharma के स्थान पर तृतीय अपर सिविल न्यायाधीश बनाया गया।
Ravi Ranjan, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को नैनीताल ट्रांसफर किया गया है।
Beenu Gulyani, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल को रुड़की (Roorkee) स्थानांतरित कर अपर सिविल जज (वरिष्ठ संभाग) के पद पर नियुक्त किया गया।
Shama Parveen को ऊधमसिंह नगर में नीरज कुमार के स्थान पर चतुर्थ अपर सिविल जज (वरिष्ठ संभाग) बनाया गया।
Promotions
Ramesh Chandra, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) देहरादून को Senior Division में प्रमोशन मिला।
Meenakshi Sharma, सिविल जज पुरोला (उत्तरकाशी) को भी Senior Division Cadre में पदोन्नत किया गया।
Other Major Transfers
Shalini Dadar को उत्तरकाशी में नियुक्त किया गया।
Sanchi Agrawal को डोईवाला जिला देहरादून ट्रांसफर किया गया।
Shubhangi Gupta को न्यायिक मजिस्ट्रेट-1 हल्द्वानी पद पर नियुक्त किया गया।
Ashish Tiwari को खटीमा स्थानांतरित किया गया, जबकि उनकी जगह Avantika Singh Chaudhary को रुड़की भेजा गया।
Vivek Sharma को पुरोला, उत्तरकाशी भेजा गया और Upadhi Singhal को रुड़की में पोस्टिंग दी गई।
Ishank को देहरादून में प्रथम अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) नियुक्त किया गया।
Hina Kausar को देहरादून में द्वितीय अपर सिविल न्यायाधीश (जूनियर डिवीजन) के पद पर नियुक्त किया गया।
Special Court Directions
हाईकोर्ट ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश, चमोली को निर्देश दिए हैं कि वे कर्णप्रयाग (Karnaprayag) में नियमित पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति होने तक Camp Court आयोजित करें। यह व्यवस्था अगले आदेश तक या नियुक्ति होने तक जारी रहेगी।