Uttarakhand Election 2027: BJP ने टीम उतारी मैदान में, हवन-पूजन से शुरुआत

Dehradun News | Uttarakhand BJP: उत्तराखंड में Bharatiya Janata Party (BJP) की नवगठित प्रदेश कार्यसमिति ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर अपना चार्ज संभाल लिया। Uttarakhand BJP New Team ने प्रदेश कार्यालय में विधिवत पूजा-अर्चना और हवन के साथ कार्यभार ग्रहण किया और आगामी Uttarakhand Assembly Election 2027 में जीत की हैट्रिक का संकल्प लिया।

नई टीम का गठन और चार्ज

प्रदेश अध्यक्ष Mahendra Bhatt के नेतृत्व में 42 सदस्यीय टीम ने कार्यभार संभालते हुए संगठनात्मक जिम्मेदारियां बांट लीं। इस दौरान प्रदेश महामंत्री संगठन Ajey Kumar, प्रदेश प्रभारी Dushyant Gautam, सह प्रभारी Rekha Verma, मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami समेत वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रदेश महामंत्री पद पर Kundan Parihar और Tarun Bansal ने चार्ज संभाला, जबकि पहली बार महिला महामंत्री के रूप में Deepti Bhardwaj को जिम्मेदारी दी गई। इसी तरह, Office Secretary Jagmohan Rawat और अन्य पदाधिकारी भी अपने कार्यभार में तैनात हो गए।

हवन-पूजन से कार्यकाल की शुरुआत

BJP मुख्यालय में आयोजित भव्य कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों ने मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ जिम्मेदारियां संभालीं। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष भट्ट ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि “अब मिशन 2027 को जीतने के लिए हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर तक सक्रिय होना होगा और डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाना होगा।”

Mission 2027 की रणनीति

भाजपा की नई टीम अब Mission 2027 Strategy पर काम करेगी। 24 सितंबर को राजधानी देहरादून के कुआंवाला क्षेत्र में एक दिवसीय प्रदेश कार्यशाला आयोजित होगी, जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री संगठन B. L. Santosh का मार्गदर्शन मिलेगा।

इस कार्यशाला में चर्चा का मुख्य एजेंडा होगा:

बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना

ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में नए जनप्रतिनिधियों को सक्रिय करना

Government achievements को जन-जन तक पहुंचाना

सभी मोर्चों और प्रकोष्ठों की इकाइयों का गठन

PM Modi Birthday से जुड़ा सेवा पखवाड़ा

प्रदेश कार्यकर्ता इस समय PM Narendra Modi Birthday Seva Pakhwada के अंतर्गत दैवीय आपदा सेवा में लगे हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि “सरकार और कार्यकर्ता दोनों मिलकर जनता की सेवा कर रहे हैं। अब इसे और प्रभावी बनाने पर भी पार्टी विचार करेगी।”