Uttarakhand Drug Racket: MDMA फैक्ट्री के तार Underworld से जुड़े? Honey Dada पर शक गहराया

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के थल क्षेत्र में एक अवैध MDMA ड्रग फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है, जिसकी जड़ें सीधे Underworld nexus से जुड़ी हो सकती हैं। इस केस में सबसे चौंकाने वाला नाम है – Honey Dada, जो कभी Chhota Rajan का करीबी रह चुका है।

हाल ही में Thane Police द्वारा मुंबई में पकड़े गए पांच आरोपियों की गिरफ्तारी और भारी मात्रा में ड्रग्स बनाने वाला केमिकल बरामद होने के बाद यह मामला सामने आया। यह केमिकल पिथौरागढ़ के जिस मुर्गी फार्म से आया था, वह कथित तौर पर Honey Dada का है।

Thane पुलिस की कार्रवाई से हुआ खुलासा

31 मई को Thane Police ने दो तस्करों को 11 ग्राम MDMA (Ecstasy) के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि यह Class-III NDPS drug उत्तराखंड में बनाई जा रही थी। इसके बाद 26 जून को Thal के Gaindakhali स्थित एक फार्म पर रेड की गई, जहां से बड़ी मात्रा में chemical substances और lab equipment जब्त किए गए।

हालांकि, रेड के दौरान मुख्य आरोपी भागने में सफल रहे, लेकिन कुछ दिनों बाद पुलिस ने Nepal Border से Bheem Yadav, Monu Gupta और Aman Kohli को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उत्तराखंड STF ने 13 जून को Isha नाम की महिला को 5 किलो MDMA के साथ दबोचा।

Honey Dada: अंडरवर्ल्ड से जुड़ा पुराना खिलाड़ी?

STF जांच में साफ हुआ है कि यह फार्म Honey Dada का ही है, जिसे उसने Naresh Shakri नामक व्यक्ति को किराये पर दिया था। Honey Dada पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, और उसका नाम J Dey murder case (2011) में भी सामने आया था।

उस समय आरोप था कि हत्या के लिए नेपाल के रास्ते आए हथियारों की तस्करी में Honey Dada की भूमिका थी। हालांकि, कोर्ट में उस केस में मुकदमा नहीं चल पाया और Honey Dada ने 3 जुलाई 2011 को Champawat कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

STF और Thane Police मिलकर कर रही गहन जांच

STF के IG Dr. Nilesh Anand Bharne के अनुसार, यह जांच अब इंटरस्टेट लेवल से बढ़कर international network की तरफ इशारा कर रही है। MDMA ड्रग का कच्चा माल विदेशों से आने की आशंका है और Honey Dada की भूमिका की गहराई से जांच की जा रही है।

STF टीम जल्द ही Thane जाकर आरोपियों और केस डिटेल्स की पूछताछ कर सकती है। वहीं, Udham Singh Nagar Police ने भी हाल ही में Kunal Ram Kohli को गिरफ्तार किया है, जो इस पूरी illegal drug factory का मुख्य संचालक बताया जा रहा है।