उत्तराखंड के CM Dhami का कड़ा संदेश: अभद्र भाषा स्वीकार्य नहीं

भाजपा (BJP) ने बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा (Vote Rights Yatra) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की स्वर्गीय माता के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और मुख्यमंत्री पृथ्वीराज धामी ने इसे कांग्रेस का असली नफरती चेहरा (Hateful Face of Congress) बताया और कहा कि यह ऐसा जुर्म है जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी।

भट्ट ने मीडिया में कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने इस यात्रा के दौरान मंच पर अपमान, नफरत और अश्लीलता की सारी सीमाएं पार कर दीं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को न तो देश के स्वाभिमान (National Pride) की चिंता है और न ही प्रदेश के। इसके अलावा, विभिन्न राज्यों के लोगों को आपस में लड़ाना कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा है।

भट्ट ने आगे कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने पहले बिहार के लोगों का अपमान करने वाले नेताओं को अपनी यात्रा में बुलाया, और जब उनकी यात्रा अपेक्षित सफलता नहीं पा रही थी, तब हताशा में आकर उन्होंने प्रधानमंत्री की माता के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कराया। भाजपा ने कहा कि यह ऐसी गलती है जिसे राहुल और तेजस्वी हजार बार माफी मांगकर भी जनता माफ नहीं करेगी।