UP Accident: हापुड़ में Wrong Side से आए कैंटर ने बाइक को कुचला, चार बच्चों समेत 5 की मौत
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के हाफिजपुर क्षेत्र में बुधवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 10:30 बजे Hafizpur-Padaw के पास हुआ, जब एक Wrong Side से आ रहा कैंटर तेज रफ्तार में बाइक को टक्कर मार गया।
बाइक पर सवार थे एक ही परिवार के पांच लोग
हापुड़ के Mohalla Rafiqnagar निवासी दानिश (36) अपने परिवार और दोस्तों के बच्चों को लेकर Gulaothi के गांव मिठ्ठेपुर गए थे।
स्नान के लिए वे बाग में बने स्विमिंग पूल पर पहुंचे थे। वहां से लौटते समय दानिश ने चारों बच्चों को बाइक पर बैठाया और वापस घर के लिए निकल पड़े।
बाइक पर सवार थे:
-
दानिश (36) – पेशे से राजमिस्त्री
-
माहिरा (6) – दानिश की बेटी
-
समायरा (5) – दानिश की छोटी बेटी
-
समर (8) – भाई सरताज का बेटा
-
माहिम (8) – दोस्त वकील का बेटा