UKSSSC Exam Calendar 2025-26: उत्तराखंड में हजारों सरकारी नौकरियां

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी (Government Jobs in Uttarakhand) का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission (UKSSSC) ने साल 2025-26 के लिए अपना Annual Exam Calendar जारी कर दिया है। इसमें अक्टूबर 2025 से जून 2026 तक होने वाली 14 बड़ी भर्तियों की पूरी जानकारी दी गई है।

इस कैलेंडर के मुताबिक, विभिन्न विभागों में Group C Recruitment के अंतर्गत हजारों पदों को भरा जाएगा। आयोग ने न केवल रिक्त पदों की जानकारी दी है बल्कि प्रस्तावित लिखित परीक्षाओं की तारीखें भी घोषित कर दी हैं।

वन दारोगा भर्ती – 124 पद

UKSSSC ने सबसे पहले Forest Inspector Recruitment 2025 की परीक्षा का ऐलान किया है। इसके तहत 124 पदों पर भर्ती होगी। परीक्षा की तारीख 28 अक्टूबर 2025 तय की गई है।

सहायक लेखाकार, ARO और वैयक्तिक सहायक भर्ती

17 नवंबर 2025 को Assistant Accountant, Assistant Review Officer (ARO) और Personal Assistant पदों के लिए लिखित परीक्षा प्रस्तावित है।

सहायक अध्यापक भर्ती – 128 पद

आयोग ने Assistant Teacher Recruitment के लिए भी कार्यक्रम घोषित किया है। इसके तहत 128 पदों पर भर्ती होगी। विज्ञापन 12 सितंबर 2025 तक जारी होगा और परीक्षा 18 जनवरी 2026 को आयोजित होगी।

तकनीकी पदों पर भर्ती – 62 पद

विशेष तकनीकी पदों पर 62 रिक्तियां निकाली जाएंगी। इसके लिए 26 सितंबर 2025 तक विज्ञापन और 1 फरवरी 2026 को परीक्षा आयोजित करने का लक्ष्य है।

वाहन चालक भर्ती – 37 पद

Driver Recruitment 2026 के तहत 37 पदों पर भर्ती प्रस्तावित है। इसकी लिखित परीक्षा 22 फरवरी 2026 को होगी।

कृषि विभाग भर्ती – 212 पद

Agriculture Department Recruitment Uttarakhand के तहत 212 पदों को भरने की तैयारी है। इसकी परीक्षा 15 मार्च 2026 को आयोजित होगी।

सहायक लेखाकार भर्ती – 36 पद

Assistant Accountant Recruitment के लिए 36 पद निर्धारित किए गए हैं। इसका विज्ञापन 14 नवंबर 2025 तक आएगा और परीक्षा 29 मार्च 2026 को होगी।

कनिष्ठ सहायक व वैयक्तिक सहायक भर्ती – 386 पद

Junior Assistant & Personal Assistant Recruitment के लिए 386 पदों पर भर्तियां होंगी। विज्ञापन 5 दिसंबर 2025 तक जारी होगा और परीक्षा 10 मई 2026 को होगी।

ITI और Science विषय से जुड़े पद

  • 41 पदों पर ITI पास युवाओं के लिए भर्ती होगी। परीक्षा 31 मई 2026 को होगी।

  • Science background के उम्मीदवारों के लिए 4 पदों पर भर्ती होगी। परीक्षा की तारीख 7 जून 2026 तय है।

स्नातक स्तरीय परीक्षा – 48 पद

Graduate Level Exam Uttarakhand 2026 के तहत 48 पदों पर भर्ती होगी। इसकी लिखित परीक्षा 21 जून 2026 को प्रस्तावित है।

युवाओं के लिए बड़ा अवसर

UKSSSC की यह भर्ती प्रक्रिया राज्य के हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका देने जा रही है। आयोग जल्द ही सभी भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी करेगा और आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।