IPL में Target Chasing की सबसे बड़ी साझेदारी: Shubman और Sudharsan ने मचाया तहलका
IPL 2025 News Update: गुजरात टाइटंस के ओपनर Shubman Gill और Sai Sudharsan ने IPL के इतिहास में Target Chasing के दौरान सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया है। DC vs GT मैच में इस जोड़ी ने 205 रनों* की नाबाद साझेदारी कर दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से मात दी।
DC vs GT: एकतरफा मुकाबले में Gujarat की ऐतिहासिक जीत
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाए थे, जिसे गुजरात टाइटंस ने सिर्फ 19 ओवर में और बिना एक भी विकेट गंवाए हासिल कर लिया।
-
Sai Sudharsan ने 61 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए।
-
वहीं Shubman Gill ने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन की पारी खेली।
इस जीत के साथ ही दोनों खिलाड़ी IPL History में किसी भी टीम द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
Top 5 Highest Partnerships While Chasing in IPL History
Shubman Gill और Sai Sudharsan – 205 रन (IPL 2025, DC vs GT)*
गुजरात टाइटंस की यह जोड़ी Target Chasing में पहली बार 200+ रन की पार्टनरशिप करने वाली टीम बनी है। यह रिकॉर्ड IPL में अब तक का सबसे बड़ा है।
David Warner और Naman Ojha – 189 रन (IPL 2012, DC vs DC)*
Warner और Ojha ने 2012 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए यह साझेदारी की थी, जो उस समय सबसे बड़ी थी
Gautam Gambhir और Chris Lynn – 184 रन (IPL 2017, KKR vs GL)*
इस जोड़ी ने गुजरात लायंस के खिलाफ Chase करते हुए KKR को एकतरफा जीत दिलाई थी।
Faf du Plessis और Shane Watson – 181 रन (IPL 2020, CSK vs PBKS)*
2020 में फाफ और वॉटसन की जोड़ी ने पंजाब किंग्स को रौंदते हुए टारगेट का पीछा किया था।
5️Virat Kohli और Devdutt Padikkal – 181 रन (IPL 2021, RCB vs RR)*
आरसीबी के लिए कोहली और पडिक्कल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह मजबूत ओपनिंग स्टैंड दर्ज किया था।
Why This Record is Special?
-
पहली बार किसी टीम ने Target Chasing के दौरान 200+ रन की साझेदारी की।
-
Shubman Gill और Sai Sudharsan की यह जोड़ी आने वाले वर्षों के लिए benchmark set कर चुकी है।
-
यह न केवल IPL बल्कि T20 cricket में भी एक rare feat है।