Reference Image Terror in Kashmir: Shot after asking the name, the horrifying intention behind leaving the wife
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) में उजड़ी एक नई नवेली दुल्हन की जिंदगी, जब उसके सामने ही पति को नाम पूछकर मार दिया गया। आतंकियों ने सिर्फ गोली नहीं चलाई, बल्कि जिंदा छोड़े गए परिजनों को सरकार को संदेश देने के लिए इस्तेमाल किया।
शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने बताया कि भाभी एशान्या ने रोते हुए पूरी घटना उन्हें बताई। एशान्या के अनुसार, आतंकियों ने कहा, “कलमा पढ़ो तो गोली नहीं मारेंगे।” लेकिन जब शुभम ने अपना नाम बताया, तो उन्हें तुरंत गोली मार दी गई। आतंकियों ने एशान्या से कहा – “हम तुम्हें जिंदा छोड़ रहे हैं, ताकि जाकर सरकार को बता सको कि हमने क्या किया।”
आंखों के सामने हुआ खून-खराबा
सौरभ ने बताया कि शुभम को headshot मारा गया, और उसका खून एशान्या पर आ गिरा। यह मंजर भाभी की आंखों के सामने हुआ। ऐसे हादसे को देखकर भी उन्होंने साहस दिखाते हुए अपने परिजनों तक पूरी जानकारी पहुंचाई।
घुटनों पर बैठाकर मारी गोली
इस आतंकी हमले में Shyam Nagar, Kanpur निवासी सीमेंट व्यापारी के बेटे शुभम द्विवेदी को घुटनों पर बैठाकर कनपटी पर गोली मारी गई। उनके साथ उनकी पत्नी, पिता और लगभग 11 अन्य परिजन कश्मीर घूमने गए थे।
शुभम की शादी 12 फरवरी 2025 को फतेहपुर के खागा निवासी एशान्या से हुई थी। दो महीने बाद ही वह अपने पूरे परिवार के साथ first family trip to Kashmir पर गए थे।
पहलगाम में हो रहा था घुड़सवारी का आनंद, तभी हुआ हमला
मंगलवार को सभी लोग पहलगाम में थे। शुभम और उनकी पत्नी पहाड़ों पर horse riding in Pahalgam कर रहे थे कि तभी अचानक आतंकी हमला हुआ। इससे पहले वे एक foreign trip पर भी जा चुके थे, लेकिन यह उनका पहला पारिवारिक टूर था।
अंतिम इच्छा: शव जल्द भेजा जाए
सौरभ ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से अपील की है कि भाई शुभम का शव जल्द से जल्द परिवार को सौंपा जाए। उन्होंने कहा कि formalities में देरी न की जाए। परिवार मानसिक और भावनात्मक रूप से बुरी तरह टूट चुका है।
Pahalgam terror incident ने देशभर को झकझोर दिया है। आतंकियों की यह मानसिकता कि जिंदा छोड़ो ताकि डर फैलाया जा सके – यह न सिर्फ जघन्य है बल्कि आतंक के असली चेहरे को सामने लाती है। यह हादसा एक बार फिर Kashmir tourism safety और national security पर गंभीर सवाल खड़े करता है।