Tej Pratap again in controversy, uproar over reel made in red zone of Kashi temple
Tej Pratap Yadav Viral Video: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने खुद को Shiv Bhakt बताते हुए एक नया वीडियो social media platform X (formerly Twitter) पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह एक मंदिर में शिवलिंग के सामने ध्यानस्थ मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं।
तेज प्रताप ने वीडियो के साथ लिखा–
“अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का… काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का!
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं। हर हर महादेव!”
काशी विश्वनाथ मंदिर में Reel बनाने पर पहले से घिरे थे तेज प्रताप
इससे पहले तेज प्रताप का एक और controversial video सामने आया था जो कथित तौर पर Kashi Vishwanath Temple Red Zone में शूट किया गया था। अब मंदिर प्रशासन इस मामले की official investigation कर रहा है।
Temple CEO Vishwabhushan Mishra ने बताया कि यह इलाका ‘रेड जोन’ है, जहां मोबाइल फोन ले जाना और वीडियो बनाना सख्त मना है।
जांच में जुटा मंदिर प्रशासन, CRPF और पुलिस को भेजी गई रिपोर्ट
काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने CRPF और local police administration को इस पूरे मामले की in-depth investigation के आदेश दिए हैं। मंदिर प्रशासन ने स्पष्ट किया कि:
वीडियो की authenticity verify की जाएगी
rules violation करने वाले व्यक्तियों की पहचान की जाएगी
दोषी पाए जाने पर legal action लिया जाएगा
विश्व भूषण मिश्रा ने यह भी कहा कि दोनों एजेंसियों से अनुरोध किया गया है कि Red Zone Guidelines को सख्ती से लागू करें ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
सोशल मीडिया पर फिर ट्रेंड हुए Tej Pratap
तेज प्रताप यादव की छवि लंबे समय से एक eccentric political personality की रही है, जो कभी कृष्ण के वेश में तो कभी शिव की भक्ति में नजर आते हैं। उनके इस नए वीडियो ने एक बार फिर उन्हें viral content category में ला खड़ा किया है।