Sister's marriage was ruined due to borrowed money, in anger he hatched a murder plan, police exposed the matter.
थाना राजपुर पुलिस ने ओल्ड मसूरी रोड के पास से Attempt to Murder Case में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला एक साल पुराने loan dispute से जुड़ा है। आरोपियों ने पीड़ित को सबक सिखाने के लिए उस पर जानलेवा हमला किया और पिस्टल से फायरिंग कर दी। पुलिस ने मौके से illegal pistol और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
कैसे खुला केस का राज?
24 सितंबर को अमान चौधरी ने राजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वाटिका सोसायटी, मसूरी रोड के पास एक अज्ञात कार सवार ने उस पर गोली चलाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर जांच शुरू की।
टीमों ने मसूरी रोड, सिनोला रोड, कैनाल रोड और डायवर्जन एरिया में लगे लगभग 250 CCTV फुटेज खंगाले। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपी—आसिफ कुरैशी उर्फ आशु, शुभम सती और शाहरुख हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में एक चौथे आरोपी का भी नाम सामने आया है, जिसकी तलाश जारी है।
क्यों हुआ हमला? Loan Dispute से Murder Conspiracy तक
पूछताछ में मुख्य आरोपी आसिफ कुरैशी ने पुलिस को बताया कि करीब एक साल पहले उसने अमान चौधरी को ₹15.35 लाख का loan दिया था। कई बार मांगने पर भी अमान ने पैसे वापस नहीं किए। इसी बीच पैसों की कमी की वजह से आसिफ की बहन की शादी टूट गई।
गुस्से में आसिफ ने अपने दोस्तों शुभम सती, शाहरुख हुसैन और सोहेल को साथ मिलाकर अमान को सबक सिखाने का प्लान बनाया। 24 सितंबर की रात अमान अपनी थार गाड़ी से सिनोला तिराहे की ओर जा रहा था, तभी आरोपियों ने उसे घेरकर रोक लिया। इस दौरान शुभम ने पिस्टल से उस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने बढ़ाई धाराएं, आरोपियों को जेल भेजा
घटना में बरामद हथियार को देखते हुए पुलिस ने केस में Arms Act की धाराएं भी जोड़ दी हैं। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।