SBI समेत 2 बैंकों पर आरबीआई की बड़ी कार्रवाई, क्या है मामला, समझें

बैंकिंग से जुड़े नियमों को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) सख्त मोड में रहता है। यही वजह है कि जब भी किसी बैंक की ओर से नियम उल्लंघन किया जाता है तो आरबीआई कार्रवाई कर देता है। इसी कड़ी में अब आरबीआई ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी एसबीआई और जन स्माल फाइनेंस बैंक पर बड़ा जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने शुक्रवार SBI समेत कई बैंकों पर RBI की बड़ी कार्रवाई: जानिए क्यों लगा करोड़ों का जुर्माना?

यूनिक SEO-Friendly आर्टिकल:

RBI Action on Banks: SBI और Jan Small Finance Bank पर लगा जुर्माना, जानें वजह

Banking Sector Regulation: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि बैंकिंग नियमों के उल्लंघन पर कोई भी संस्था कितनी ही बड़ी क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। इसी सख्ती के तहत RBI ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (State Bank of India) और Jan Small Finance Bank पर भारी जुर्माना लगाया है।

 कितना और क्यों लगा जुर्माना?

RBI के अनुसार, SBI पर ₹1.72 करोड़ और Jan Small Finance Bank पर ₹1 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना regulatory compliance failures यानी नियामकीय मानदंडों के पालन में कमी के चलते लगाया गया है।

SBI पर मुख्य आरोप:

  • चालू खाता खोलने में निर्देशों की अनदेखी

  • कस्टमर प्रोटेक्शन से जुड़ी गाइडलाइंस का उल्लंघन

  • अनधिकृत इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन में ग्राहक देनदारी को सीमित करने में चूक

  • क्रेडिट और अग्रिम संबंधी प्रतिबंधों की अनदेखी

Jan Small Finance Bank पर आरोप:

  • Banking Regulation Act, 1949 के कुछ प्रावधानों का उल्लंघन

 RBI का साफ बयान

RBI ने स्पष्ट किया कि यह जुर्माना बैंकों द्वारा ग्राहकों के साथ किए गए ट्रांजैक्शन या उनके वैधता पर कोई सवाल नहीं उठाता, बल्कि यह केवल compliance lapses को लेकर लगाया गया है। इसका उद्देश्य बैंकों को जवाबदेह बनाना है।

पहले भी हुई है कार्रवाई

यह पहली बार नहीं है जब RBI ने इस तरह की कड़ी कार्रवाई की हो। मई के पहले सप्ताह में भी ICICI Bank, Axis Bank, Bank of Maharashtra, IDBI Bank, और Bank of Baroda पर कुल ₹1.91 करोड़ का जुर्माना लगाया गया था।

बैंक का नाम

जुर्माने की राशि

ICICI Bank

₹97.80 लाख

Axis Bank

₹29.60 लाख

Bank of Maharashtra

₹31.80 लाख

IDBI Bank

₹31.80 लाख

Bank of Baroda

₹61.40 लाख

कस्टमर के लिए क्या मायने?

इस कार्रवाई से यह संकेत जाता है कि RBI ग्राहकों की सुरक्षा और पारदर्शिता को लेकर बेहद गंभीर है। Banking Compliance को नजरअंदाज करने पर चाहे बैंक कितना भी बड़ा हो, उसे जवाबदेह ठहराया जाएगा।