Uttarakhand में बनेगा हर जिले में Model Ayush Village, CM Dhami का बड़ा ऐलान

Dehradun News (Uttarakhand) — मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने सोमवार को घोषणा की कि प्रदेश में Ayurveda Promotion के लिए हर जिले में एक-एक Model Ayush Village विकसित किया जाएगा। साथ ही, नए Yoga & Wellness Centers भी स्थापित किए जा रहे हैं।

ओल्ड राजपुर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में CM Dhami ने 10वीं World Ayurveda Congress & Arogya Expo पर आधारित डॉक्यूमेंट, Ayush Department Coffee Table Book और Vidyarthi Vigyan Manthan Competition के पोस्टर का विमोचन किया।

Global Level पर Ayurveda का Message
CM ने कहा कि World Ayurveda Congress के दस्तावेज आने वाले वर्षों में Research, Policy-Making और Public Health की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे। इस आयोजन से न केवल भारत में बल्कि दुनिया के कई देशों में यह संदेश गया कि Ayurveda से बेहतर स्वास्थ्य पाया जा सकता है।

Research और Innovation पर जोर

CM Dhami ने Vigyan Bharati के कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह युवाओं में Scientific Curiosity, Research Orientation और Innovation Capacity विकसित करने की सशक्त पहल है। इससे नई पीढ़ी Curious, Aware और Responsible Citizens के रूप में तैयार होगी।

Ayurveda की प्राचीन धरोहर

उन्होंने कहा कि Uttarakhand प्राचीन काल से Ayurveda & Medicinal Heritage की भूमि रहा है। इस परंपरा को आधुनिक विज्ञान के साथ जोड़कर वैश्विक स्तर पर बढ़ावा दिया जाएगा।

कार्यक्रम में शामिल प्रमुख हस्तियां
कार्यक्रम में Health Minister Dr. Dhan Singh Rawat, State Women Commission Chairperson Kusum Kandwal, RSS Prant Pracharak Dr. Shailendra, Ayush Secretary Dipendra Chaudhary, Ayurveda Director Vijay Jogdande, प्रो. Anup Thakkar, Chandrashekhar Nayyar, डॉ. VK Ashok, प्रो. KD Purohit समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।