Israel-Iran War Effect: Bumper buying of these shares in India, shares of ONGC and Oil India jumped!
Israel Iran Conflict Market Impact: इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का असर अब Indian Stock Market पर भी दिखने लगा है। सोमवार को खास तौर पर Oil & Gas Sector Stocks में तेज़ी देखी गई। निवेशकों ने ONGC (Oil and Natural Gas Corporation) और Oil India जैसे अपस्ट्रीम ऑयल शेयरों में जोरदार खरीदारी की, जिससे इनके दाम 3% तक बढ़ गए।
ONGC और Oil India शेयरों में उछाल
ONGC Share Price Today: करीब 3% की बढ़त
Oil India Share: तेज़ी के साथ ट्रेड
वजह: Brent Crude Oil Price में तेजी और Geopolitical Uncertainty
इजरायल और ईरान में युद्ध जैसे हालात बनने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने लगे हैं। इसका फायदा Upstream Companies को हुआ, जो खुद कच्चा तेल निकालती हैं।
Downstream कंपनियों और टायर इंडस्ट्री को लगा झटका
जहां एक ओर तेल निकालने वाली कंपनियों के शेयर बढ़े, वहीं Refining और Oil Marketing Companies (OMCs) को नुकसान उठाना पड़ा: