Pakistan को India का कड़ा जवाब, Indus Water Treaty भी किया Suspend – जानिए सरकार के 5 बड़े फैसले
Pahalgam Terror Attack के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए Indus Water Treaty Suspend कर दी है। इसके साथ ही Diplomatic Relations Cut, Attari Checkpost Closure, और Visa Policy Ban जैसे कुल 5 कड़े फैसले लिए गए हैं।
भारत के इस कदम से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान के Deputy PM और Foreign Minister Ishaq Dar ने इसे “Overreaction” बताया है और भारत पर बिना सबूत के फैसले लेने का आरोप लगाया है।
Pakistan की प्रतिक्रिया: “India ने कोई Proof नहीं दिया”
The Express Tribune की रिपोर्ट के अनुसार, डार ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत ने आतंकवादी घटनाओं को लेकर कोई “concrete evidence” पेश नहीं किया है। उनका कहना है कि भारत केवल भावनाओं में बहकर फैसले ले रहा है।
डार ने आरोप लगाया, “जब भी India में Crisis होता है, उसका blame पाकिस्तान पर डाल दिया जाता है।” उन्होंने बताया कि भारत के फैसलों के बाद Pakistan National Security Committee (NSC) की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई थी।
NSC की तरफ से कहा गया कि भारत के इन बयानों और निर्णयों को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही उचित जवाब दिया जाएगा।
भारत के बड़े एक्शन: Pakistan के खिलाफ 5 बड़े फैसले
-
Indus Water Treaty Suspension – 1960 में हुई इस संधि को भारत ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
-
Diplomatic Staff Reduction – एक मई तक पाकिस्तान और भारत दोनों के हाई कमीशन में कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 की जाएगी।
-
Attari Checkpost Closure – भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूद अटारी चेकपोस्ट को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
-
SAARC Visa Exemption Scheme Revoke – Pakistani नागरिक अब SAARC Visa Scheme के तहत भारत की यात्रा नहीं कर सकेंगे। भारत में मौजूद ऐसे नागरिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने को कहा गया है।
-
Defense Advisors Expelled – पाकिस्तान के High Commission में तैनात रक्षा, नौसेना और वायुसेना सलाहकारों को Persona Non Grata घोषित कर दिया गया है। इन्हें एक सप्ताह में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है।