Heli Seva Booking शुरू: केदारनाथ-हेमकुंड साहिब जाने का नया तरीका, किराया कितना बढ़ेगा?

चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) में यात्रियों के लिए राहत भरी खबर आई है। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने हेली सेवा की शटल उड़ानों पर लगी रोक हटा दी है, जिससे अब केदारनाथ (Kedarnath helicopter service) और हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib yatra) की यात्रा के लिए हेली सेवा 15 सितंबर से शुरू होगी। इच्छुक यात्रियों के लिए Heli Seva booking 10 सितंबर से IRCTC helicopter tickets की आधिकारिक वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर शुरू की जाएगी।

इससे पहले 15 जून को केदार घाटी में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बाद सुरक्षा मानकों की समीक्षा के चलते DGCA ने शटल उड़ानों पर रोक लगा दी थी। हाल ही में उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्रालय और DGCA के अधिकारियों के साथ बैठक कर हेली सेवा को मानकों के अनुरूप संचालित करने के लिए सहयोग का आग्रह किया। इसके बाद DGCA ने यात्रा के दूसरे चरण के लिए अनुमति प्रदान कर दी है।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के CEO आशीष चौहान ने बताया कि हेली सेवा के संचालन के लिए SOP तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि सीटों की संख्या सीमित होने और शटल उड़ानों की कमी के चलते हेली सेवा का किराया पहले से अधिक हो सकता है। फिलहाल केदारनाथ के लिए गुप्तकाशी से 8,532 रुपये, फाटा से 6,062 रुपये और सिरसी से 6,060 रुपये प्रति यात्रा तय है। वहीं हेमकुंड साहिब के लिए गोविंदघाट से घांघरिया तक हेली का किराया 10,080 रुपये प्रति यात्री रखा गया है।

इस बार यात्रा में सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सीमित यात्रियों को ही सेवा दी जाएगी। ऐसे में हेली टिकट बुकिंग में जल्दी करना आवश्यक है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक साइट से ही टिकट बुक करें और यात्रा से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करें।