Ground Zero Visit: CM Dhami ने मसूरी रोड और टपकेश्वर मंदिर का किया निरीक्षण, जारी राहत अभियान

देहरादून (Dehradun, Uttarakhand) में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बृहस्पतिवार को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण (Ground Zero Inspection) किया। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को मुख्य सड़कों पर शीघ्र यातायात बहाल करने (Traffic Restoration) और वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने मसूरी रोड, किमाड़ी और टपकेश्वर महादेव मंदिर (Tapkeshwar Mahadev Temple) का दौरा किया और प्रभावित इलाकों में जनजीवन सामान्य करने के लिए युद्धस्तरीय कार्य (Intensive Relief Measures) सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्रभावित परिवारों के लिए निर्देश

सीएम धामी ने कहा कि प्रभावित परिवारों को आपदा मानकों (Disaster Relief Standards) के अनुसार त्वरित आर्थिक सहायता (Financial Aid) और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँ। जिन क्षेत्रों में आवागमन अवरुद्ध है, वहाँ प्राथमिकता के आधार पर वैकल्पिक मार्ग (Alternate Routes) और राहत शिविर (Relief Camps) स्थापित किए जाएँ।

उन्होंने जोर दिया कि राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता (Sensitive Response) के साथ आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है और प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन जल्द से जल्द सामान्य (Restoration of Normal Life) करने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं।

टपकेश्वर महादेव मंदिर में निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने टपकेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया और मंदिर के पुजारियों एवं स्थानीय लोगों से बातचीत की। निरीक्षण के बाद सीएम ने मंदिर में जलाभिषेक (Water Ablution Ceremony) कर प्रदेश एवं प्रदेशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि (Prosperity and Well-being) की कामना की।

निरीक्षण में उपस्थित अधिकारी

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति विनय रोहिल्ला, गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।