Grid power will reach the vibrant villages of Uttarakhand, 882 houses will get light
Vibrant Village Electrification 2025: उत्तराखंड के सीमावर्ती और दुर्गम क्षेत्रों में बसे 882 घरों तक अब ग्रिड से सीधी बिजली पहुंचाई जाएगी। यूपीसीएल (Uttarakhand Power Corporation Limited) ने इसके लिए एक विशेष Power Grid Expansion Plan तैयार कर लिया है। यह योजना Vibrant Village Programme के तहत चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में लागू की जाएगी।
किन गांवों में मिलेगा लाभ?
इस योजना के तहत भारत-चीन सीमा से सटे जिन गांवों को चुना गया है, उनमें शामिल हैं:
उत्तरकाशी: पुराली गांव
पिथौरागढ़: नवी, कुट्टी, गूंजी, गरबयांग, शीला, बलिंग और तिडांग
इन आठ गांवों में कुल 882 ग्रामीण घरों को ग्रिड से कनेक्ट किया जाएगा।
ITBP की 43 चौकियों को भी मिलेगी ग्रिड बिजली
इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ केवल ग्रामीणों को ही नहीं मिलेगा, बल्कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 43 Posts को भी ग्रिड पावर से जोड़ा जाएगा। इन पोस्ट्स की Operational Efficiency और Security Infrastructure को इससे बढ़ावा मिलेगा।
सर्वे और तकनीकी प्लानिंग शुरू
UPCL के एमडी अनिल कुमार के मुताबिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर इस योजना को युद्धस्तर पर लागू किया जा रहा है। Survey, Technical Assessment, Pole Location और Line Route Mapping जैसे कार्य तेजी से प्रगति पर हैं। इस दौरान दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर खास रणनीति अपनाई गई है।
क्यों है यह योजना खास?
National Security को मज़बूती
Border Area Development में बड़ा योगदान
Digital Connectivity तक पहुंचेगी सीमांत गांवों में
Education, Health, Employment जैसी मूलभूत सेवाओं का विस्तार
UPCL Regional Teams इन कठिन परिस्थितियों में भी काम कर रही हैं ताकि हर सीमांत नागरिक तक बिजली की रोशनी पहुंचे। अनिल कुमार ने कहा, “दुर्गम पहाड़ों से लेकर सुदूर गांवों तक विकास की रोशनी पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”