EVM Tampering का दावा करने वाले अफसर पर FIR, चुनाव आयोग ने तोड़ी चुप्पी

 महाराष्ट्र के बर्खास्त पुलिस अधिकारी रणजीत कासले द्वारा EVM Tampering को लेकर लगाए गए सनसनीखेज आरोपों पर Election Commission of India (ECI) ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। कासले ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि Electronic Voting Machines (EVMs) के साथ छेड़छाड़ की जा रही है। इस वीडियो को Congress Party ने अपने ऑफिशियल X (पूर्व में Twitter) अकाउंट से शेयर किया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया।

चुनाव आयोग ने X पर जवाब देते हुए कहा, यह एक निलंबित और नाराज़ पुलिस अफसर द्वारा फैलाया गया झूठ है। EVM handling का protocol इतना सख्त और foolproof है कि उसमें tampering की कोई गुंजाइश नहीं है।”

District Magistrate (DM) और Senior Superintendent of Police (SSP) से रिपोर्ट मांगी गई है ताकि इस मामले की गहराई से जांच हो सके। आयोग ने स्पष्ट किया कि रणजीत कासले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की election duty पर नहीं थे।

FIR दर्ज, अफवाह फैलाने का आरोप

District Election Officer (DEO), Beed ने जानकारी दी कि रणजीत कासले के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है। उन पर आरोप है कि उन्होंने EVM storage process को लेकर झूठी जानकारी फैलाई और public peace को भंग करने की कोशिश की।

चुनाव आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 17 अप्रैल को बर्खास्त पुलिस अधिकारी ने एक भ्रामक वीडियो जारी किया, जिसका मकसद अफवाह फैलाना और जनता में भ्रम पैदा करना था। DEO की रिपोर्ट के आधार पर अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कांग्रेस और EVM विवाद

गौरतलब है कि Congress पहले भी Maharashtra Assembly Election Results के बाद EVM manipulation को लेकर चुनाव आयोग पर कई सवाल उठा चुकी है। हालांकि, चुनाव आयोग बार-बार यह कहता रहा है कि भारत में इस्तेमाल हो रही EVMs पूरी तरह से सुरक्षित, सील्ड और tamper-proof हैं।