Drug Free Uttarakhand: उधम सिंह नगर में अफीम तस्कर गिरफ्तार, 3 लाख की बरामदगी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के Drug Free Uttarakhand Campaign को धरातल पर उतारने में उधम सिंह नगर पुलिस ने एक अहम सफलता दर्ज की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में Anti-Narcotics Task Force (ANTF) और थाना पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर अफीम तस्कर (Opium Smuggler) को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर के पास से 1 किलो से अधिक अफीम और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹3 लाख आंकी गई है।

कैसे हुआ ऑपरेशन?

यह कार्रवाई 17-18 जून 2025 की रात को की गई। SSP मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर ANTF और पुलभट्टा पुलिस ने नदेली रोड, पुलिया बरी कट के पास चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान दानिश खान, उम्र 25 वर्ष, निवासी कटैइय्या इस्लाम नगर, जिला पीलीभीत (UP) को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो से अधिक अवैध अफीम मिली।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ FIR NO. 76/2025 दर्ज कर उसे NDPS Act की धारा 8/18/60 के तहत जेल भेजा गया।

पूछताछ और आगे की जांच

पूछताछ में दानिश खान ने खुलासा किया कि वह यह अफीम आजम खान, टांडा, पीलीभीत से लाया था। पुलिस अब source network को खंगाल रही है और अन्य संभावित तस्करों की तलाश में जुटी है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।

बरामदगी का ब्यौरा

1 किलो से अधिक अफीम (Estimated International Value: ₹3 लाख)

एक मोटरसाइकिल (तस्करी में प्रयुक्त)

एक मोबाइल फोन (Network Tracing के लिए जब्त)

रेड में शामिल पुलिस टीम:

निरीक्षक राजेश पाण्डेय (ANTF प्रभारी)

थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा (थाना पुलभट्टा)

उपनिरीक्षक कौशल भाकुनी (ANTF)

उपनिरीक्षक पंकज कुमार (पुलभट्टा)

कांस्टेबल विनोद खत्री, गजेंद्र सिंह, अनिल कुमार

महिला कांस्टेबल कंचन चौधरी (ANTF)

संदेश स्पष्ट है: नशे के सौदागरों को नहीं बख्शा जाएगा
यह कार्रवाई Udham Singh Nagar Police की Zero Tolerance Policy Against Drugs को दर्शाती है। इससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि उत्तराखंड में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए हर स्तर पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।