धामी सरकार का एक्शन, एक साथ बदले 38 अफसर, जानें किसे क्या मिला

उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार देर रात 25 IAS और 13 PCS अफसरों के तबादले करके प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। इस बदलाव को सिस्टम में दक्षता बढ़ाने और जवाबदेही तय करने की कवायद माना जा रहा है।

आनंद बर्द्धन बने नए मुख्य सचिव

IAS आनंद बर्द्धन को उत्तराखंड का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे वरिष्ठ प्रशासनिक पदों पर रहे हैं और उनकी छवि एक ईमानदार व अनुभवी अधिकारी की रही है।

जानिए किन IAS अधिकारियों का हुआ तबादला

अधिकारी का नाम

नई जिम्मेदारी

आनंद बर्द्धन

मुख्य सचिव, उत्तराखंड शासन

चंद्रेश कुमार

सचिव पंचायती राज, महिला सशक्तिकरण, बाल विकास

कर्मेंद्र सिंह

DM हरिद्वार और कुंभ मेला मेलाधिकारी

मयूर दीक्षित

DM टिहरी गढ़वाल

रवनीत चीमा

अपर सचिव श्रम, पशुपालन, मत्स्य विभाग

वरुणा अग्रवाल

संयुक्त मजिस्ट्रेट, नैनीताल

अनामिका

संयुक्त मजिस्ट्रेट, मसूरी

 PCS अफसरों को मिली ये बड़ी जिम्मेदारियां:

PCS अधिकारी का नाम नई पोस्टिंग

बंशी लाल राणा

संभागीय खाद्य नियंत्रक, गढ़वाल परिक्षेत्र

रामदत्त पालीवाल

निदेशक, मंडी परिषद, रुद्रपुर

अशोक कुमार पांडेय

CDO, नैनीताल

डॉ. अभिषेक त्रिपाठी

CDO, टिहरी गढ़वाल

विप्रा त्रिवेदी

सामान्य प्रबंधक, GMVN देहरादून

अरविंद कुमार पांडेय

अपर जिलाधिकारी, टिहरी गढ़वाल

दिनेश प्रताप सिंह

अधिशासी निदेशक, चीनी मिल डोईवाला

प्रत्यूष सिंह

सिटी मजिस्ट्रेट, देहरादून

सुरेंद्र सिंह रावत

सचिव, UKSSSC देहरादून

 तबादलों के पीछे का संदेश

मुख्यमंत्री धामी के इस कदम को प्रशासनिक कसावट और जवाबदेही की दिशा में बड़ा संकेत माना जा रहा है। इससे संकेत मिलता है कि 2025 के शेष वर्ष में तेजी से निर्णय लेने और जमीनी स्तर पर बदलाव लाने की तैयारी है।