Deepika Kakkar और Shoaib Kashmir Attack से पहले ही निकले, बेटे Ruhaan के साथ सुरक्षित
Kashmir Terror Attack News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले से एक दिन पहले फेमस टीवी कपल Deepika Kakkar और Shoaib Ibrahim अपने बेटे Ruhaan के साथ Pahalgam Valley में छुट्टियां मना रहे थे। दोनों सोशल मीडिया पर अपनी कश्मीर ट्रिप की खूबसूरत तस्वीरें और Vlogs लगातार शेयर कर रहे थे।
बाल-बाल बचे शोएब और दीपिका
खुशकिस्मती से हमले से कुछ घंटे पहले ही कपल दिल्ली के लिए रवाना हो चुका था। शोएब ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक अपडेट शेयर कर यह बताया कि वे और उनका परिवार पूरी तरह से safe हैं।
शोएब इब्राहिम ने फैंस को दी राहत
Shoaib Ibrahim ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा:
“Hi दोस्तों, आप सभी की फिक्र के लिए धन्यवाद। हम आज सुबह ही कश्मीर से दिल्ली आ गए हैं और पूरी तरह safe हैं। जल्द ही नया vlog भी आने वाला है।”