Deepika Kakkar और Shoaib Kashmir Attack से पहले ही निकले, बेटे Ruhaan के साथ सुरक्षित

Kashmir Terror Attack News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले से एक दिन पहले फेमस टीवी कपल Deepika Kakkar और Shoaib Ibrahim अपने बेटे Ruhaan के साथ Pahalgam Valley में छुट्टियां मना रहे थे। दोनों सोशल मीडिया पर अपनी कश्मीर ट्रिप की खूबसूरत तस्वीरें और Vlogs लगातार शेयर कर रहे थे।

बाल-बाल बचे शोएब और दीपिका

खुशकिस्मती से हमले से कुछ घंटे पहले ही कपल दिल्ली के लिए रवाना हो चुका था। शोएब ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक अपडेट शेयर कर यह बताया कि वे और उनका परिवार पूरी तरह से safe हैं।

शोएब इब्राहिम ने फैंस को दी राहत

Shoaib Ibrahim ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा:

“Hi दोस्तों, आप सभी की फिक्र के लिए धन्यवाद। हम आज सुबह ही कश्मीर से दिल्ली आ गए हैं और पूरी तरह safe हैं। जल्द ही नया vlog भी आने वाला है।”

कश्मीर में हुआ था भीषण आतंकी हमला

गौरतलब है कि Pahalgam की Baisaran Valley में मंगलवार को हुए terrorist attack में अब तक 27 टूरिस्ट्स की मौत की खबर सामने आई है। आतंकी संगठन Lashkar-e-Taiba (LeT) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावरों ने धर्म पूछकर गोलियां चलाईं, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया है।

प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने जताया शोक

हमले की खबर मिलते ही Home Minister Amit Shah श्रीनगर रवाना हुए, वहीं PM Narendra Modi ने ट्वीट कर घटना पर गहरा शोक जताया और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी अपनी सऊदी यात्रा को बीच में छोड़कर early return की तैयारी में हैं।